सतना जिले में अपर कलेक्टर एसपीओसी नियुक्त – सतना समाचार ॰ Satna News ॰ Times of MP

Satna News : सतना जिले में 6 मार्च 2021 को अपर कलेक्टर एसपीओसी को नियुक्त कर दिया गया है।

जिला स्तर की समिति उपार्जन से जुड़े सभी विवादों का अंतिम निराकरण करेगी, साथ ही उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी का करने का काम भी इसी समिति के पास होगा।

इस काम को करने के लिए (उपार्जन संबंधी सभी विवादों के निराकरण के लिए) सतना ज़िला के वर्तमान कलेक्टर अजय कटेसरिया ने अपर कलेक्टर को एसपीओसी यानी ‘सिंगल प्वाईंट ऑफ कॉन्टेक्ट’ के पद पर नियुक्त किया है।

Additional Collector SPOC appointed in Satna district
Additional Collector SPOC appointed in Satna district

अब अपर कलेक्टर यानी जिले के एसपीओसी राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संपर्क में रह कर काम कर सकेंगे।

Satna News – Additional Collector SPOC appointed in Satna district

प्रातिक्रिया दे