मणिपुर में चीन के नागरिक का हवाला कारोबार, फर्जी पासपोर्ट बनवाकर 3 साल से रोज 3 करोड़ का हवाला कारोबार करता था – In News Live

Breaking News in Hindi : चीन ना सिर्फ़ बॉर्डर पर टेन्शन बना रहा है बल्कि अब उसने भारत को अंदर से भी लूटने का काम चालू कर दिया है। मणिपुर में चीन का नागरिक लोउ सांग पकड़ा गया है। यह क़रीब 3 साल से भारत में रह रहा था।

Breaking News in Hindi, chinese citizen hawala business

लोउ सांग ने भारत में फर्जी डॉक्युमेंट से ख़ुद को भारतीय घोषित किया और अपना नाम बदल कर चार्ली पैंग बन गया था। इसने अपना फर्जी पासपोर्ट भी बनवा लिया था। और फर्जी पहचान के साथ मणिपुर में रहते हुए यह हवाला कारोबार को अंजाम दे रहा था।

वह बैंक के कुछ कर्मचारियों की मदद से रोज़ पैसे निकालता था और उसका उपयोग हवाला कारोबार में करता था। आयकर विभाग ने जब इसे पकड़ा तो इसने पूछताछ में अपनी असली सच्चाई बताई।

लोउ सांग ने बताया कि वह मणिपुर की लड़की से शादी करके फर्जी डॉक्युमेंट के आधार पर ख़ुद को भारतीय बना चुका था। 11 अगस्त 2020 को आयकर विभाग ने लोउ सांग के कई ठिकानों पर छापेमारी की, इससे IT डिपार्टमेंट में करीब 1000 करोड़ रुपए के हवाला कारोबार का पता चला।

आयकर विभाग की जाँच से ये सच सामने आया – Breaking News in Hindi

  • चीन का नागरिक लोउ सांग भारत में फर्जी डॉक्युमेंट बनवाकर अपना नाम बदल कर रह रहा था।
  • लोउ सांग ने भारत में अपना नाम चार्ली पैंग रख लिया था। और फर्जी डॉक्युमेंट के आधार पर ख़ुद को वह भारतीय नागरिक घोषित कर चुका था।
  • लोउ सांग के पास भारत का पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे फर्जी डॉक्युमेंट थे।
  • लोउ सांग ने चार्ली पैंग बन कर भारत के राज्य मणिपुर की एक लड़की से शादी भी कर चुका था।
  • 2 प्राइवेट बैंक के कर्मचारियों के साथ साँठ-गाँठ करके लोउ सांग रोज हवाला के ज़रिए 3 करोड़ रुपए की निकासी कर रहा था।  
  • लोउ सांग ने भारत में चार्ली पैंग के नाम से 40 बैंक अकाउंट खुलवा कर इनसे हवाला कारोबार कर रहा था।
  • लोउ सांग भारत में क़रीब तीन साल से यह घोटाला कर रहा था, इसने अपने फर्जी डॉक्युमेंट के आधार पर कई शेल कंपनियाँ भी बनाई हुई थी।
  • आयकर विभाग की जाँच से अभी तक इसके 1000 करोड़ के हवाला घोटाले का पता चला है, यह आंकड़ा इससे भी बड़ा हो सकता है।
  • लोउ सांग कई बार अपना ऐड्रेस चेंज कर चुका था। पहले वह दिल्ली के द्वारका इलाक़े में रहता था, फिर DLF में शिफ़्ट हुआ और अब मणिपुर में रहने लगा था। 
  • लोउ सांग ना सिर्फ़ चीन के पैसों का हवाला कारोबार करता था, बल्कि इसने अमेरिकी डॉलर और हांगकांग डॉलर का भी हवाला काम करके घोटाला कर रहा था।

आयकर विभाग ने लोउ सांग के 21 अड्डों पर छापेमारी की – Breaking News in Hindi

भारत की खुफिया एजेंसियों से सूचना मिलने पर IT डिपार्टमेंट की कई टीमें इसकी खोज में लगी थी। और अब आईटी डिपार्टमेंट ने इसके दिल्ली, गुरुग्राम और गाजियाबाद के 21 अड्डों पर एक साथ छापेमारी करके इसके हवाला कारोबार का भंडा भोड दिया।

अभी तक आईटी डिपार्टमेंट की जाँच में लोउ सांग के 300 करोड़ रुपए के हवाला घोटाले का पता चल चुका है। आईटी डिपार्टमेंट की टीम का कहना है की लोउ सांग का यह हवाला कारोबार इतना बड़ा है की यह 1000 करोड़ रुपए को भी पार कर सकता है।

लोउ सांग के 40 अकाउंट की जाँच में जुट है आयकर विभाग – Breaking News in Hindi

आयकर विभाग, लोउ सांग को पकड़ने के बाद अब इसकी शेल कंपनियों की मदद से इसके हवाला घोटाले और मनी लांड्रिंग का पर्दापाश करने में जुटा हुआ है। इसी वजह से 12 अगस्त को आयकर विभाग, लोउ सांग के सहयोगी बैंककर्मियों और चार्टर्ड एकाउंटेंट के ठिकानों पर छापेमारी की।

आईटी डिपार्टमेंट लोउ सांग की हवाला कंपनियों के 40 बैंक अकाउंट की जाँच कर रहा है। यह पता लगाया जा रहा है की कहीं इसकी हवाला कंपनियों का इस्तेमाल चीन से होने वाले आयात में हवाला के द्वारा पेमेंट तो नही किया गया।

#Breaking News in Hindi, #Hindi News #Today News Hindi

देश दुनिया की Breaking News in Hindi पढ़ने के लिए Times of MP के साथ जुड़ें रहें। Breaking News in Hindi अपने ईमेल पर पाने के लिए हमारे फ्री ईमेल सब्स्क्रिप्शन को सब्स्क्राइब करें। फेसबुक में “Times of MP” के पेज को लाइक करें।

इस न्यूज़ को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके चीन की इस घोटाले के बारे में जरूर बताएँ। और आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल करें। #Boycott Chinese Products