दुनिया भर में सप्लाई की जाएगी – पहली प्राथमिकता पड़ोसी देशों को दी जाएगी : Corona Vaccine Update in Hindi, Corona Vaccine Latest News

Corona Vaccine Update in Hindi – India

Corona Vaccine Latest News in Hindi, Corona Vaccine Update
Corona Vaccine Latest News in Hindi, Corona Vaccine Update

Date : 11 जनवरी 2021 (समय 09:30 AM)

Corona Vaccine Update in Hindi – दुनिया के दूसरे देशों को भारत में बनी कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति की जाएगी। भारत में सीरम इन्स्टिटूट ऑफ इंडिया (SII) के द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन (Covi Shield Corona Vaccine – SII) और भारत बायोटेक द्वारा बनाई जा रही कोवैक्सीन (Co-Vaccine) को आपात इस्तेमाल की मंज़ूरी दी जा चुकी है।

भारत में जब से कोविशील्ड (Covi Shield) और कोवैक्सीन (Co-Vaccine) के आपात इस्तेमाल की इजाज़त दी गई है, तभी से दुनिया के दूसरे देश भारत से कोरोना की इन दो वैक्सीन “कोविशील्ड (Covi Shield) और कोवैक्सीन (Co-Vaccine)” को ख़रीदने की रिक्वेस्ट प्रकट कर रहे हैं। यह देश सरकार से सरकार (G2G) समझौते के तहत इन Indian Corona Vaccine को ख़रीदना चाहते हैं, लेकिन भारत की अभी अपनी मजबूरी की वजह से भारत सरकार ने अभी किसी देश को इन वैक्सीन को देने की हरी झंडी नही दी है लेकिन हमें उम्मीद है की सरकार भारत में इन वैक्सीन का प्रोडक्शन बढ़ा कर जल्द से जल्द दूसरे देशों को बेचने की मंज़ूरी दे सकती है।

इन देशों के नाम इस प्रकार हैं – सऊदी अरब, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, मोरक्को, म्यांमार, बांग्लादेश इत्यादि इन देशों ने भारत सरकार से आधिकारिक तौर पर भारत में बनी कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की मांग की है। लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन को दूसरे देशों को देने में भारत सरकार सबसे पहली प्राथमिकता अपने पड़ोसी देशों जैसे बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और अफगानिस्तान को देने वाली है। इसके बाद ही दूसरे देशों को इन भारतीय कोरोना वैक्सीन (Indian Corona Vaccine) की सप्लाई की जाएगी।

Corona Vaccine Latest News /≈Corona Vaccine Update in Hindi

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नेपाल, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश अपनी रिक्वेस्ट भेज दी है। कौन से देश ने भारत से कितनी कोरोना वैक्सीन डोज़ की डिमांड की है, इसकी जानकारी नीचे दी गई है :

  • भूटान ने पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा निर्मित की जा रही कोविशील्ड वैक्सीन (Covishiled Corona Vaccine) की 10 लाख डोज का अनुरोध किया है।
  • बांग्लादेश ने कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन (Covi-Shield Corona Vaccine) की 3 करोड़ डोज ख़रीदने का अनुरोध किया है।
  • नेपाल ने 1.2 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज की मांग की है।
  • म्यांमार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के साथ खरीद अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।