DBT Agriculture Bihar – प्रत्यक्ष लाभ अंतरण – कृषि विभाग बिहार, किसान ऑनलाइन पंजीकरण

DBT Agriculture Bihar : भारत सरकार और सभी राज्य सरकारों ने किसानों के लाभ और कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। ऐसी ही एक योजना का नाम है – DBT Agriculture. यह योजना बिहार सरकार द्वारा किसानों को सभी कृषि योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ देने के लिए शुरू की गई है।

किसानों के कल्याण के लिए बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई डीबीटी एग्रीकल्चर योजना (DBT Agriculture) अब बिहार के सभी जिलों में लागू की जा चुकी है। बिहार सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा समर्थित और वित्त पोषित इस योजना को लागू किया है।

DBT Agriculture Bihar

Direct Benefit Transfer Agriculture Scheme बिहार सरकार की योजना है, इसको संक्षिप्त में DBT Agriculture या DBT Agriculture Bihar के रूप में जाना जाता है।

केंद्र सरकार ने किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी के सीधे उनके बैंक अकाउंट में हस्तांतरण करने के लिए इस योजना 1 जनवरी 2013 को शुरू किया था। जिसे भारत में पहले से लागू सब्सिडी प्रणाली को बदलने के रूप में देखा जाता है। इसी योजना को बिहार सरकार DBT Agriculture के नाम से चला रही है।

डीबीटी एग्री योजना किसानों को प्रत्यक्ष लाभ प्रदान करती है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी हस्तांतरित करना है।

बिहार सरकार (Bihar Government) के कृषि विभाग के अंतर्गत आने वाली सरकारी योजना DBT Agri के द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के लिए लॉंच की गई विभिन्न कृषि योजनाओं को एक साथ एक मंच पर लाया गया है, ताकि किसानों की समस्या का समाधान किया जा सके। सरकार की सभी कृषि योजनाओं का लाभ किसान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण से प्राप्त कर सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि किसान प्रत्यक्ष लाभ योजना यानी DBT Agriculture क्या है, इसमें कौन-कौन से लाभ किसानों को मिलते हैं और इस योजना के लिए किसान अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें? इस तरह की पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगी।

DBT Agriculture Registration

अगर आप किसान हैं और आप DBT Agriculture Scheme से कृषि सब्सिडी पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके DBT Agri Portal पर Registration करवाना होगा. DBT Registration के लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत होती है, आइए जानते हैं.

  • किसान का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर (चालू स्तिथि में – जो आधार से लिंक हो)
  • किसान का बैंक पासबुक की फ़ोटोकॉपी
  • बैंक खाता नंबर
  • बैंक का IFSC कोड (जिस ब्रांच में आपका अकाउंट हो)

DBT AgricultureBihar Farmer Registration | बिहार किसान रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण की पूरी जानकारी आपको नीचे दी गई पोस्ट में मिल जाएगी।

Bihar Farmer Registration Online कैसे कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन या पंजीकरण के लिए कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की ज़रूरत पड़ती है, इसके बारे में नीचे दी गई पोस्ट में पूरी जानकारी दी गई है।

अगर आप बिहार के अलावा किसी और राज्य के किसान हैं और आप DBT Agriculture Farmer Registration करवाना चाहते हैं, तो इस लिंक पर क्लिक करके पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें – DBT Agriculture Kisan Registration

अगर Bihar Kisan Registration करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए किसानों को किसी भी सरकारी कार्यालय या अधिकारी के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है।

कोई भी किसान चाहे वह बिहार का हो या किसी दूसरे राज्य का वह घर बैठे Online अपनी राज्य की सम्बंधित वेबसाइट के द्वारा इसमें ख़ुद का रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

यदि किसान को खुद से रजिस्ट्रेशन करने में कोई दिक्कत आती है, तो वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या लोक सेवा केंद्र यानी किसी भी साइबर कैफ़े में जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

DBT Agriculture Portal Website

DBT Agri से जुड़ी सभी योजनाएँ कृषि विभाग द्वारा संचालित की जाती हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य किसान के खाते में सीधे नकदी भेजना है। किसानों की सभी जानकारी और विवरण को DBT Agriculture Portal के माध्यम से एकत्र किए जाता है और किसानों का रेजिस्ट्रेशन भी इसी पोर्टल पर करवाया जाता है.

इस website पर पंजीकरण करने के बाद ही किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस website में आपको राज्य और केंद्र सरकार द्वारा किसानों के कल्याण के लिए चलाई जा रही हैं सभी योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है।

यह कृषि विभाग के अंतर्गत सभी संबंधित कृषि योजनाओं के ऑनलाइन लाभ प्राप्त करने के लिए बिहार के किसानों के लिए एक पोर्टल है।

आपको बता दें की DBT Portal बिहार सरकार द्वारा संचालित किया जाता है. इस पोर्टल से केवल बिहार के किसान ही कृषि सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप किसी दूसरे राज्य के किसान हैं, तो कृषि सब्सिडी पाने के लिए आपको अपने राज्य के DBT Portal का इस्तेमाल करना होगा। जिसके बारे में जानकारी आप यहाँ click करके प्राप्त कर सकते हैं.

DBT Agriculture Bihar Information

बिहार सरकार ने किसानों को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण कृषि योजना का लाभ प्रदान करने के लिए डीबीटी एग्री पोर्टल लॉन्च किया है। इस वेब पोर्टल के माध्यम से, बिहार के किसान डीबीटी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

बिहार सरकार DBT Agriculture योजना के द्वारा कौन-कौन सी सब्सिडी किसानों को देती है, आइए जानते हैं.

  • प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
  • कृषि इनपुट अनुदान योजना (कृषि इनपुट रबी और कृषि इनपुट खरीफ)
  • डीजल अनुदान योजना (डीजल अनुदान रबी और डीजल ग्रांट खरीफ)
  • कृषि यंत्रीकरण योजना
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि
  • जैविक खेती अनुदान योजना
  • बीज अनुदान योजना
  • जल जीवन हरियाली योजना

Bihar Kisan Registration for DBT Agriculture

बिहार के किसान अगर DBT Agriculture Bihar Kisan Registration करवाना चाहते हैं और इसके द्वारा बिहार सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन बिहार सरकार की अधिकारिक DBT Agriculture website पर करवाना अनिवार्य है।

बिहार के कृषि विभाग ने इसके लिए अपनी अधिकारिक Portal Website बनाई है, जिसपर बिहार किसान पंजीकरण (Bihar Kisan Registration) करवा सकते हैं।

इस official Portal Website पर Online Registration करवाने के बाद किसानों (Farmers) को कृषि से संबंधित सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

अगर आप पंजीकरण करते हैं, DBT Agriculture Scheme के द्वारा मिलने वाली सहायता राशि भी सीधे आपके यानी किसान के बैंक अकाउंट में मिलने लगेगी।

आपको बता दें कि डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल (DBT Agriculture Portal Website) पर रजिस्ट्रेशन (Registration) करवाने के लिए बिहार सरकार ने अभी कोई भी अंतिम डेट (Last Date) निर्धारित नहीं की है, इसलिए आप कभी भी इस पर रेजिस्ट्रेशन करवा कर योजना का लाभ ले सकते हैं। Registration के बारे में जानकारी ऊपर दी गई है।

Eligibility for DBT Agriculture Bihar ॰ डीबीटी ऐग्रिकल्चर के लिए पात्रता

अगर आप Bihar सरकार की DBT Agriculture योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको चेक करना चाहिए की आप इस योजना के लिए पात्र हैं या नही। नीचे दी गई जानकारी से आप जान सकते हैं इसके पात्रता मापदंड क्या क्या हैं?

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक के पास राज्य में 2 हेक्टेयर खेती योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • 2 हेक्टेयर या इससे कम खेती योग्य भूमि वाले सभी परिवार DBT Agriculture योजना के पात्र होंगे।
  • इसके लिए आवेदन केवल बिहार कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है।
  • आवेदन जमा करने से पहले, आवेदकों को सभी ज़रूरी डॉक्युमेंट्स अपने पास तैयार रखना चाहिए।
  • किए जा रहे आवेदन पत्र में केवल प्रामाणिक विवरण प्रस्तुत किया जाना चाहिए अन्यथा आवेदन अस्वीकार कर दिए जाएँगे।

Farmer Registration के लिए ज़रूरी दस्तावेज

अगर आप बिहार के किसान और आप बिहार सरकार की DBT Agriculture योजना में अपना पंजीकरण (Registration) करवाना चाहते हैं, तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज़ होना ज़रूरी है :

  • आधार कार्ड नम्बर।
  • किसान का बैंक अकाउंट डिटेल जैसे की (बैंक अकॉउंट नंबर, IFSC कोड, पासबुक की फ़ोटोकॉपी)।
  • एक मोबाइल नंबर, जो आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
  • आवेदक किसान की पासपोर्ट साइज फोटो।
  • ज़मीन का रिकार्ड।

इन परिस्थितियों में आवेदन अस्वीकृत हो जाएगा

अगर आप DBT Agriculture Bihar Scheme में एक Kisan (Farmer) के रूप में आवेदन करते हैं, तो नीचे दी गई कुछ ऐसी परिस्थितियाँ हैं जिनके कारण आपका आवेदन अस्वीकृत हो सकता है।

  • आवेदक का नाम आधार कार्ड और बैंक अकाउंट में मैच नही होने से।
  • यदि आवेदक ने अपना नाम हिंदी में लिखा हो।
  • यदि आवेदन पत्र में लिखा गया नाम, आवेदक के बैंक अकाउंट नाम से मैच नहीं कर रहा हो।
  • बैंक अकाउंट की गलत जानकारी देने पर।
  • गलत IFSC Code देने पर।
  • गांव का नाम गलत होने पर।

ऐसी की कई परिस्थितियाँ हैं, जिनकी वजह से आपका आवेदन रिजेक्ट किया जा सकता है, इसलिए आवेदन करते समय आपको सही जानकारी देना है और DBT Agriculture Application जमा करने से पहले उसको सही से चेक करें।

बिहार किसान पंजीकरण 2021 का उद्देश्य ॰ Objective of Bihar Farmers Registration 2021

DBT Agriculture Scheme में Bihar Farmers Registration 2021 योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को सभी सरकारी योजनाओं की सही जानकारी प्रदान करना और सरकारी सहायता को सीधे किसानों को देना है। ऐसा करके बिहार सरकार अपने राज्य के किसानो की कृषि आय बढ़ाने के साथ राज्य प्रगति करना चाहती है। इस योजना के द्वारा सरकार राज्य में खेती-किसानी को बढ़ावा देना चाहती है।

इस समय बिहार के सभी जिलों में DBT Agriculture Scheme को लागू कर दिया गया है। इसलिए किसी भी ज़िला का किसान DBT के लिए Bihar Farmers Registration करके सरकारी सहायता प्राप्त कर सकता है।

बिहार किसान पंजीकरण 2021 ॰ DBT Bihar Kisan Registration ॰ Bihar Kisan Registration

योजनाबिहार किसान रजिस्ट्रेशनDBT Bihar Kisan RegistrationBihar Farmer Registration
किसने लांच कियाबिहार सरकार (Bihar Government)
लाभार्थीबिहार के किसान (Bihar Farmer)
उद्देश्यकिसानों को सभी सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/
वर्ष2021
DBT Agriculture Bihar

बिहार किसान योजना (DBT Agriculture Bihar) का डेटा

बिहार राज्य में किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं और पीएम किसान योजना के द्वारा अभी तक कितने किसानों की कितनी सहायता राशि (Subsidy) दी गई है और आवेदन कितने किसानों ने किया है। साथ ही क्या अभी भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है, इसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।

योजना का नामपंजीकृत किसानों की संख्यापंजीकरण (Registration)
DBT Agriculture में पंजीकृत किसान1,63,10,913Registration On (पंजीकरण चालू है)
पीएम किसान सम्मान निधि योजना1,16,17,394Registration On (पंजीकरण चालू है)
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना18,408Registration On (पंजीकरण चालू है)
बीज सब्सिडी पंजीकरण14,08,855Registration On (पंजीकरण चालू है)
कृषि यंत्रीकरण योजना2,39,438Registration On (पंजीकरण चालू है)
इनपुट सब्सिडी (सूखा प्रभावित ब्लॉकों के लिए)16,29,782Registration Close (पंजीकरण बंद हो चुका है)
खरीफ के लिए डीजल सब्सिडी11,64,938Registration Close (पंजीकरण बंद हो चुका है)
रबी के डीजल सब्सिडी22,92,535Registration Close (पंजीकरण बंद हो चुका है)
जैविक खेती के लिए सब्सिडी22,721Registration Close (पंजीकरण बंद हो चुका है)

प्रातिक्रिया दे