dbt.mpdage.org mp ई कृषि यंत्र अनुदान ॰ पंजीकरण ॰ Status ॰ e krishi yantra anudan portal mp

dbt.mpdage.org mp मध्यप्रदेश का किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का पोर्टल है जो राज्य के किसानों को ई कृषि अनुदान प्रदान करता है।

dbt.mpdage.org mp मध्यप्रदेश का ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (e krishi yantra anudan portal mp) है। इसका उपयोग करके राज्य का कोई भी किसान खेती-किसानी से जुड़े कामों और मशीनों के लिए सरकार सहायता राशि प्राप्त कर सकता है।

अगर आप मध्यप्रदेश के किसान हैं, तो आपको dbt.mpdage.org के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है। इस e krishi yantra anudan portal mp के द्वारा आपको कृषि यंत्र, सिंचाई उपकरण और माइक्रो सिचाई/उद्यानिकी उपकरण के लिए सरकारी सहायता राशि दी जाती है।

dbt.mpdage.org mp ॰ e krishi yantra anudan portal mp

मध्यप्रदेश राज्य सरकार के अंतर्गत काम करने वाले ‘किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग’ ने राज्य के किसानों के कल्याण के लिए केंद्र द्वारा वित्तपोषित DBT योजना के लिए एक पोर्टल लॉंच किया है। इस पोर्टल को ई कृषि अनुदान पोर्टल वेबसाइट या e krishi yantra anudan portal mp के नाम से जाना जाता है।

dbt.mpdage.org, e krishi yantra anudan portal mp
dbt.mpdage.org, e krishi yantra anudan portal mp

कृषि अनुदान (krishi anudan) के लिए बनाए गए इस पोर्टल की वेबसाइट “dbt.mpdage.org” है। अगर आप dbt mpdage से DBT Scheme का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको dbt mpdage पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पंजीकरण के बाद आपको सरकारी मदद सीधे आपके बैंक खाते में मिलने लगेगी।

e krishi yantra anudan portal mp

कृषि कार्य में उपयोग होने वाले यंत्र पर सरकारी अनुदान देने के लिए मध्यप्रदेश (MP Government) ने ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (e krishi yantra anudan portal mp) बनाया है। इस पोर्टल का URL यानी वेबसाइट ये है : “https://dbt.mpdage.org/index.htm

ई कृषि यंत्र अनुदान क्या है ?

ई कृषि यंत्र अनुदान के द्वारा एमपी सरकार राज्य के किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान देती है। इस योजना में कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय के अंतर्गत कृषि यंत्र, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा सिंचाई उपकरण और उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा माइक्रो सिचाई/उद्यानिकी उपकरण के लिए सहायता राशि दी जाती है।

अगर राज्य का कोई किसान इस ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर पंजीकरण करवा लेता है, तो उसको दी जाने वाली मदद DBT की मदद से सीधे उसके बैंक खाते में दी जाती है।

krishi anudan में शामिल योजनाएँ

dbt mpdage यानी e krishi yantra anudan portal mp में राज्य सरकार ने किसानों की मदद के लिए 3 तरह की योजनाओं को शामिल किया है, जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है :

अनुदान योजनाविभागऑनलाइन आवेदन
कृषि यंत्रकृषि अभियांत्रिकी संचालनालयआवेदन करें
सिंचाई उपकरणकिसान कल्याण तथा कृषि विकास विभागआवेदन करें
माइक्रो सिचाई/उद्यानिकी उपकरणउद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभागआवेदन करें

dbt.mpdage.org Registration ॰ mp dage पंजीकरण आवेदन

dbt.mpdage.org Registration के लिए आपके पास आधार कार्ड होना ज़रूरी है। अगर आपके पास आधार कार्ड नही है, तो आप इस योजना के लिए आवेदन नही दे सकते हैं।

एमपी के dbt mpdage वेबसाइट पर Registration (आवेदन) करने और कृषि यंत्र अनुदान पाने के लिए 2 मेथड होते हैं :

  • Through Bio-Metric
  • Without Bio-Metric

dbt mpdage आवेदन Through Bio-Metric से कैसे करें

Through Bio-Metric मेथड से dbt.mpdage.org आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करना होगा। इसके लिए आपको अपना Bio-Metric Authentication करवाना होगा जैसे की Finger Print देना होगा। इसलिए आपके पास इनमें (Mantra, Morpho, Nitgen) से कोई एक BioMetric Reader Device होनी ज़रूरी है।

Through Bio Metric dbt mpdage Application
Through Bio Metric dbt mpdage Application

अगर आपके पास Bio-Metric Authentication Device नही है, तो आप Without Bio-Metric मेथड से dbt mpdage के द्वारा ई कृषि यंत्र अनुदान पाने के लिए आवेदन करें। अगर आप Through Bio-Metric मेथड से आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें :

  • कृषि अनुदान (krishi anudan) के लिए इस वेबसाइट पर विज़िट करें – “https://dbt.mpdage.org/index.htm“.
  • होम पेज में आवेदन के लिए 3 ऑप्शन दिए जाते हैं। (कृषि यंत्र, सिंचाई उपकरण, माइक्रो सिचाई/उद्यानिकी उपकरण)
  • आप अपनी पसंद और ज़रूरत अनुसार इन 3 में से किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं।
  • अब आप अपनी ज़रूरत वाले ऑप्शन के नीचे दिए गए “आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको पंजीकरण के लिए Through Bio-Metric ऑप्शन चुनें। डिफ़ॉल्ट रूप से “Through Bio-Metric” ऑप्शन ही रहता है।
  • इसके बाद अपना जिला, ब्लॉक, ग्राम, कृषक वर्ग, कृषि यंत्र, योजना, आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर, और Bio-Metric Authentication के लिए Device चुनें और Terms and Condition Accept करें।
  • इसके बाद “Capture Finger” Button पर Click करें।
  • Bio-Metric प्रमाणीकरण होने के बाद आपके सामने फ़ॉर्म आ जाएगा, उस फ़ॉर्म में अपनी पूरी जानकारी भरना है।
  • Form भरने के बाद Submit कर दें।

इतना करते ही आपका आवेदन जमा हो जाएगा। उसके बाद सरकारी नोडेल एजेन्सी आपके आवेदन की समीक्षा करेगी और अगर आप योग्य होंगे तो आपको DBT के द्वारा कृषि यंत्र अनुदान मिल जाएगा।

dbt mpdage आवेदन Without Bio-Metric से कैसे करें

Without Bio-Metric मेथड से dbt mpdage के द्वारा ई कृषि यंत्र अनुदान पाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें :

  • मध्यप्रदेश के कृषि अनुदान वेबसाइट “https://dbt.mpdage.org/index.htm” पर विज़िट करें।
  • होमपेज में दिए गए 3 ऑप्शन (कृषि यंत्र, सिंचाई उपकरण, माइक्रो सिचाई/उद्यानिकी उपकरण) में से अपनी ज़रूरत अनुसार कोई एक ऑप्शन चुनें।
  • ‘आवेदन करें’ बटन पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, इसमें आपको “Without Bio-Metric” पर क्लिक करें है, इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • अब माँगी गई सभी जानकारी भरें। जैसे – आधार कार्ड विवरण, मोबाइल नंबर, विकास खंड, पता, जिला, ग्राम, कृषक वर्ग, कृषि यंत्र।
  • इसके बाद आवेदन एवं योजना की शर्तो से सहमत हूँ के ऑप्शन पर टिक करें। और Next बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ई कृषि यंत्र अनुदान के लिए Application Form आ जाएगा, उसमें माँगी गई सभी जानकारी भरें और आवेदन submit कर दें।
Without Bio Metric dbt mpdage Application
Without Bio Metric dbt mpdage Application

e krishi yantra anudan portal mp – “dbt.mpdage.org” के द्वारा ई कृषि यंत्र अनुदान पाने के लिए आपने जो आवेदन जमा किया है, उसको नोडल एजेन्सी चेक करेगी और अगर आप आवेदन सही पाया गया और आप योग्य हुए तो कृषि यंत्र अनुदान आपके खाते में जमा करवा दिया जाएगा।

dbt.mpdage.org के लाभ

मध्यप्रदेश के mp dage पर पंजीकरण करवाने के कई लाभ हैं, जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है :

  • अगर आप e krishi yantra anudan portal mp (ई कृषि यंत्र अनुदान) के लिए पंजीकरण करवाते हैं, तो मिलने वाली सरकारी मदद सीधे आपके बैंक खाते में आएगी।
  • इसमें बिचौलियों की भूमिका ख़त्म हो जाती है, जिससे सरकार द्वारा दी जाने वाली पूरी सहायता राशि किसान को मिलती है।
  • इसके द्वारा खेती-किसानी में उपयोग होने वाले यंत्र की लागत कम हो जाती है।
  • सरकारी सहायता मिलने से किसानों के ऊपर कृषि यंत्र ख़रीदने का बोझ कम हो जाता है, जिससे खेती की लागत कम होती है।
  • राज्य का कोई भी योग्य किसान इस सरकारी योजना का लाभ उठा सकता है।

e krishi yantra anudan portal mp (dbt.mpdage.org) Contact Detail

ई कृषि यंत्र अनुदान से जुड़े किसी सवाल या योजना का लाभ उठाने के लिए आप नीचे दिए गए पते पर सम्पर्क कर सकते हैं :

मुख्यालय : कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय
आफिस काम्पलैक्स, बी. ब्लाक, गौतम नगर, चेतक ब्रिज के पास, भोपाल - 462023
दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
ई-मेल : dbtsupport@crispindia.com

dbt mpdage सब्सिडी कैलकुलेटर
ई कृषि यंत्र अनुदान के लिए यंत्र तथा दरें
MP dbt mpdage लॉटरी परिणाम
dbt.mpdage.org की योजनायें
dbt.mpdage.org में निर्माता पंजीयन कैसे करें?
ई कृषि यंत्र अनुदान के लिए पंजीकृत आवेदनों की सूची
dbt mpdage आवेदन की वर्तमान स्थिति
कृषि यंत्र अनुदान प्राप्त करने की शर्तें
ई कृषि अनुदान यंत्र/सामग्री के लक्ष्य

dbt.mpdage.org App Download

प्रातिक्रिया दे