Zip File कैसे Extract करें – Zip File को कैसे open करें – How to Extract Zip File in Hindi, Unzip Compressed Folder

How to Extract Zip File in Hindi, Unzip Compressed Folder – आज के समय में कम्प्यूटिंग उपकरण जैसे की Laptop और mobile हमारी लाइफ का अभिन्न अंग बन चुके हैं. ये कम्प्यूटिंग उपकरण हमारे कई कार्यों को पूरा करने में मदद करते हैं. Computer में हम office की File Store कर सकते हैं, इसके अलावा Images, Video, PDF, APK जैसी कई Files हम Store कर सकते हैं. Store की गई Files को हम अपनी ज़रूरत अनुसार बाद में उपयोग कर सकते हैं.

Extract Zip File, Unzip Compressed Folder
Extract Zip File, Unzip Compressed Folder

लेकिन क्या आपने इस बात पर ध्यान दिया है की Computer और Mobile में Store की गई File कई अलग अलग Format में होती हैं. इनमें से कई File Zip File Format में भी Store रहती हैं. Store की गई Files को कई बार हम अपने दोस्तों या Team Members के बीच साझा करते हैं. लेकिन इन Files का Size बड़ा होने से इनको किसी और के साथ ऑनलाइन Share करने में Problems आती हैं.

बड़े आकार की फ़ाइलों को साझा करने के लिए कई तरीक़े हैं, जिनका आप उपयोग कर सकते हैं, उन्हीं में से एक Method है File को Zip File में Convert करना. Zip File में Convert करके आप किसी भी बड़े आकार की File को आसानी से Share कर सकते हैं. File Share करने के लिए Zip File सबसे लोकप्रिय मेथड है. Zip File की ज़रूरत तब और बढ़ जाती है, जब हमें कई large Files को एक साथ Share करना पड़ता है.

इस पोस्ट में हम आपको बिना किसी Special Tools के Zip File को कैसे Extract करें की पूरी जानकारी देंगे. इसके साथ ही हम आपको बताएँगे की कैसे किसी Compressed Folder को Unzip करते हैं.

Zip File | Compressed File

जिन Files में .zip एक्सटेंशन होता है, उन्हें Compressed File या Zip File कहते हैं. Zip Format में किसी भी Document को Compress करके laptop या Mobile में Store किया जाता है. Zip Format का Use करने से हम अपने Laptop या Mobile का Storage Save कर सकते हैं, क्योंकि जिन Document को Normal Format में Store किया जाता है उनका Size ज़्यादा होता है. लेकिन उन्ही File को जब Zip Format में Convert करके Store किया जाता है, तो उनका Size कम हो जाता है, क्योंकि Zip Format में Document को Compress करके Store किया जाता है.

Zip File Extractor

जिन Documents को Zip Format में Convert करके Store किया जाता है, उनको वापस Normal Format में प्राप्त करने के लिए हमें Zip File Extractor Applications की ज़रूरत पड़ती है. अगर आपके पास कोई Zip File है तो आप उसे Zip File Extractor Applications के द्वारा Extract करके Normal File में बदल सकते हैं. Zip File को Extract किए बिना आप उन्हें Use नही कर सकते हैं. 

Extract Zip File

अगर आपके पास कोई Zip File Laptop या Mobile में है तो आप उसे Zip File Extractor Application के द्वारा Extract करके use कर सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि किसी Compressed Folder को कैसे UnZip करें और Zip File Extract करें. अगर आपको नही पता की Zip File कैसे Extract करें (How to Extract Zip File in Hindi) तो इस पोस्ट में हम आपको Zip File Extract करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे, ताकि आप आसानी से किसी भी Zip File को Extract कर सकें.

Zip File कैसे Extract करें – Compressed Folder को कैसे Unzip करें

How To Unzip A Compressed Folder in Hindi | How to Extract Zip File in Hindi : किसी भी Zip File को Extract करने के लिए WinRar सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है. दूसरे शब्दों में किसी भी Compressed Folder को Unzip करने के लिए WinRar सबसे लोकप्रिय सॉफ्टवेयर है. WinRar Software के द्वारा आप किसी भी Zip File या Compressed Folder को Extract कर सकते हैं.

लेकिन Windows OS और iOS दोनों में आपको किसी Zip File को Extract करने के लिए किसी विशिष्ट टूल की आवश्यकता नही होती है. अगर आप Windows OS या iOS का Use कर रहें हैं तो बिना किसी Special Tool के आसानी से किसी भी Compressed Folder को Unzip कर सकते हैं.

अगर आप बिना किसी Special Tool के Zip File को Extract करना चाहते हैं या अगर आप बिना किसी Special Software के किसी Compressed Folder को Unzip करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें.

How To Unzip A Compres
sed Folder in Hindi | How to Extract Zip File in Hindi :

  1. आपके PC में स्टोर किए गए किसी Zip Folder या Compressed Folder को Select करें.
  2. अब उस Zip Folder या Compressed Folder पर Right क्लिक करें. Right क्लिक करने पर Menu Option Display होगा, दिए गए Menu में ‘Extract All’ Option Select करें.
  3. ‘Extract All’ Option Select करते ही Zip Folder या Compressed Folder का Extraction Process शुरू हो जाएगा.
  4. Extraction Process शुरू पर एक नई Window Open होगी, उसमें दिए गए ‘Next’ Button पर क्लिक करें.
  5. अब आपको ‘Browse’ ऑप्शन से Target Location Select करना है. Target Location का मतलब है, जिस Location पर आप Extract की गई All Files Save करना चाहते हैं.
  6. इसके बाद ‘Next’ Button —> ‘Finish’ Button पर क्लिक करें.
  7. Finish button पर Click करते ही Zip Folder या Compressed Folder, Extraction Process Complete हो जाएगा.
  8. Destination Folder यानी जिस टार्गेट Location पर आपने Zip Folder या Compressed Folder को Extract किया था, उस Folder को Open करें. इसी Folder में आपको Extracted Files मिल जाएँगी.

NOTE : How To Unzip A Compressed Folder in Hindi | How to Extract Zip File in Hindi :

इस पोस्ट में हमने आपको बताया की किसी Compressed Folder को कैसे Unzip या UnCompressed करें. साथ ही हमने आपको बताया की किसी Zip File को कैसे Extract करें. आशा करते हैं की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी. अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में ज़रूर share करें.