Satna News : गैविनाथ धाम बिरसिंहपुर में 20 को होगा फ्री नेत्र शिविर का आयोजन (Birsinghpur News)

Satna News (Free Eye Camp in Birsinghpur) : सतना ज़िले की बिरसिंहपुर तहसील में स्थित श्री गैविनाथ धाम में 20 दिसंबर को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर बिरसिंहपुर के अग्रवाल परिवार के द्वारा सदगुरु सेवा ट्रस्ट जानकीकुंड (चित्रकूट) के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।

गैविनाथ धाम में 20 दिसंबर को सुबह के 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यह शिविर चलेगा। आपको बता दें कि पिछले 8 वर्षों से पुरुषोत्तम अग्रवाल जी सदगुरु सेवा ट्रस्ट जानकीकुंड के साथ मिलकर बिरसिंहपुर में हर महीने 20 तारीख़ को नेत्र शिविर का आयोजन करते हैं।

Free Eye Camp in Birsinghpur
Free Eye Camp in Birsinghpur

इस शिविर में आँखों की जाँच करके लोगों को दवाइयों के साथ नज़र के चश्में और अगर किसी को मोतियाबिंद जैसी दिक़्क़त हुई तो उनको अस्पताल में भर्ती करने की सुविधा दी जाती है। साथ ही भर्ती मरीज़ों को दवा के साथ भोजन, बिस्तर की भी संविदा फ्री में दी जाती है।

शिविर में नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आँखों की जाँच करके ज़रूरत अनुसार निशुल्क ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण के लिए श्री सदगुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड भेजा जाता है और इलाज के उपरांत उन्हें धर्मशाला परिसर में वापस छोड़ दिया जाता है।

हर महीने लगने वाले इस शिविर में बिरसिंहपुर के साथ ही आस पास के इलाक़ों से भी बड़ी संख्या में लोग अपनी आँखों की जाँच कराने के लिए आते हैं।

इस शिविर में उन मरीज़ों को नज़र के चश्में भी दिए जाएँगे, जिन्होंने पिछले शिविर में अपनी आँखों की जाँच कराई थी।

विशेष सूचना : इस नेत्र शिविर में मरीज़ अपने साथ आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की एक फ़ोटोकॉपी ज़रूर लेकर जाएँ। बिना आईडी कार्ड के मरीज़ की जाँच नही की जाएगी।

Web Title (Satna News) : A free eye camp will be organised at Gaivinath Dham Birsinghpur on 20th December.