How to Share Screen on Microsoft Teams in Hindi – अगर आप Microsoft Teams का use अपने Office work के लिए करते हैं, तो आपको कई बार Screen Share करने की ज़रूरत पड़ी होगी. आपको पता होगा की Microsoft Teams के द्वारा आप आसानी से Screen Share कर सकते हैं.
![]() |
How to Share Screen on Microsoft Teams in Hindi |
कई users को इसके बारे में जानकारी नही होती है कि – Microsoft Teams में Screen कैसे Share की जाती है? इस पोस्ट में हम आपको Microsoft Teams में Screen कैसे Share करना के बारे में पूरी जानकारी देंगे. अगर आप जानना चाहते हैं की Microsoft Teams में Screen कैसे Share करते हैं, तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा पढ़ें.
Microsoft Teams
Corona महामारी के कारण ‘Work from Home’ Culture बहुत लोकप्रिय हुआ है. ‘Work From Home’ को Support करने के लिए कई ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म लॉंच किए गए हैं. उन्हीं में से एक online video conferencing platforms Microsoft Company द्वारा लॉंच किया गया ‘Microsoft Teams’ है.
Microsoft Teams जैसे Platforms की वजह से office का काम घर से करना आसान हुआ है. Microsoft Teams जैसे Platforms का उपयोग करके किसी भी Team के सदस्य office का काम आसानी से कर सकते हैं. इसके द्वारा Team के सदस्य Chat, video conferencing, File Share, Screen Share जैसे कई काम आसानी से कर सकते हैं.
Microsoft Teams का उपयोग करके आप अपने office का काम आसानी से कर सकते हैं. Microsoft Teams का उपयोग Mobile, Laptop और Desktop तीनों में किया जा सकता है. Microsoft Teams में Screen Share का भी Feature है. इस पोस्ट में हम Microsoft Teams के Screen Share Feature के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं, ताकि आप Microsoft Teams का उपयोग करके आसानी से Screen Share कर सकें.
Microsoft Teams Screen Share
Office का काम करते हुए हमें कई काम करने पड़ते हैं. कभी कभी अपने काम की वजह से हमें Screen Share करनी पड़ती है. Screen Share करने के लिए Microsoft Teams ने एक Feature add किया है.
Microsoft Teams के Screen Share Feature के द्वारा अगर आप Screen Share करना चाहते हैं, तो आप आसानी से किसी दूसरे Microsoft Teams user के साथ Screen Share कर सकते हैं. इस पोस्ट में हम आपको Microsoft Teams के Screen Share Feature के बारे में पूरी जानकारी देंगे, ताकि आप आसानी से Microsoft Teams के Screen Share Feature का use करके Screen Share कर सकें.
Microsoft Teams पर Screen Share कैसे करें – How to Share Screen On Microsoft Teams in Hindi
अगर आप Microsoft Teams के द्वारा Screen Share करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें. नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आप आसानी से Microsoft Teams में Screen Share कर सकते हैं.
- Microsoft Teams पर Screen Share करने के लिए सबसे पहले Microsoft Teams Application को अपने Laptop, Desktop or Smartphone में Open करके Login करें.
- Microsoft Teams के UI में दिए गए ‘Share’ Tab option पर क्लिक करें.
- जैसे ही आप ‘Share’ Tab Option पर क्लिक करेंगे, एक नई Window open होगी जिसमें Screen Share करने के लिए कई ऑप्शन दिए रहेंगे. New Window में Desktop, Window, PowerPoint, & Browse Option दिया रहेगा.
- दिए गए option में से किसी एक को Select करें. अगर आप Desktop ऑप्शन Select करते हैं, तो इससे आप Entire Screen को Share कर सकते हैं. Window ऑप्शन के द्वारा Specific Window को Share किया जा सकता है. PowerPoint ऑप्शन के द्वारा Presentation share किया जा सकता है. Browse Option के द्वारा Device में Store किए गए किसी Document को Share किया जा सकता है.
- जब आपका काम Complete हो जाए, तो आप आसानी से Microsoft Teams के Screen Share को Stop कर सकते हैं.
NOTE : How to Share Screen on Microsoft Teams in Hindi
इस पोस्ट में हमने आपको बताया की Microsoft Teams पर Screen Share कैसे कर सकते हैं. आशा करते हैं की यह पोस्ट (How to Share Screen on Microsoft Teams in Hindi) आपको पसंद आई होगी. अगर हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में ज़रूर share करें.
और पढ़ें : Microsoft Teams का Background कैसे Change करें. How to Change Microsoft Teams Background in Hindi
इस Post को English में पढ़ें : How to Share Screen on Microsoft Teams – Microsoft Teams Screens Share Tips for Mobile and Laptop