Satna News (सतना समाचार) : सतना शहर में सेमरिया चौक पर बीते 8 साल से फ़्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। कोई भी ये सोच कर दंग रह जाएगा की बड़े से बड़ा निर्माण कार्य भी 3-5 वर्षों में पूरा हो जाता है लेकिन हमारे सतना और यहाँ के रहने वाले लोगों के लिए दुर्भाग्य की बात है कि सेमरिया चौक का फ़्लाईओवर अभी भी बन रहा है।
ये फ़्लाईओवर ऐसी जगह पर बन रहा है जहां दिन-रात ट्रैफ़िक जाम की समस्या होती है फिर भी शासन-प्रशासन में से किसी भी दिखाई नही देता की यहाँ लोगों को किन मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। अगर आप बाइक लेकर सेमरिया चौक पहुँच जाए तो फ़्लाईओवर के पास ही काफ़ी वक्त ट्रैफ़िक से निकलने में लग जाता है।

इसी बीच सपा के ज़िला अध्यक्ष राजेश दुबे ने ज़िला प्रशासन को चेतावनी दे डाली है कि वो 5 दिसम्बर को फ़्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। अगर प्रशासन ने इस उद्घाटन करने से रोका तो इसी फ़्लाईओवर से कूद कर विरोध करेंगे।
राजेश दुबे ने मीडिया को दिए बयान में कहा की – बड़े से बड़ा निर्माण कार्य भी 2-3 सालों में पूरा हो जाता है लेकिन सतना शहर के बीचों बीच सेमरिया चौक पर बन रहा फ़्लाईओवर का निर्माण कार्य पिछले 8 सालों से अभी तक पूरा नही किया गया। सतना के जन प्रतिनिधि कानों में तेल डाल के सो रहे हैं।
वहीं रीवा की बात की जाए तो वहाँ कुछ ही सालों में 2-3 फ़्लाईओवर बन चुके हैं लेकिन यहाँ एक का भी काम पूरा नही हो पाया है। केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की सरकार है, जिसे शिवराज और मोदी दोनों डबल इंजन की सरकार बात चुके हैं लेकिन इसके बावजूद काम पूरा नही हो रहा।
करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी अभी तक इसका काम पूरा नही हो पाया। जनता के टैक्स से बन रहा ये पुल कब बन कर तैयार होगा किसी को इसके बारे में नही पता।