FBI ने पूर्व सीआईए अधिकारी को अमेरिका की खुफिया जानकारी चीन को देने के आरोप में गिरफ़्तार किया – BBC Hindi
BBC Hindi – एफबीआई ने अनुबंध पर काम करने वाले एक पूर्व सीआईए अधिकारी पर चीन के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया गया है। उस अधिकारी ने अमेरिका की कई गुप्त और अहम जानकारियों को चीन को दिया था। BBC Hindi News अलेक्जेंडर युक चिंग मा, 67 को पिछले सप्ताह एक अंडरकवर ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार किया गया था।...