
MP Board Class 12th Time Table 2020
इस Time Table से स्टूडेंट्स को MP Board Class 12th के होने वाले exams की पूरी जानकारी मिल जाएगी। MP Board Class 12th का Exam कब किस समय होगा इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको देंगे।
MP Board Class 12th Time Table 2020 की सही जानकारी पाकर स्टूडेंट्स अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं।
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं की समय सारणी (Time Table) आधिकारिक रूप से MP Board की वेबसाइट पर ऑनलाइन घोषित की गई है। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा हर साल आधिकारिक रूप से आयोजित की जाती हैं।
MP Board Class 12th Time Table को छात्र आसानी से जाँच सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं, इसके बारे में आज हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं।
MP Board Latest Update :
MP Board Class 12th Time Table 2020 : एमपी बोर्ड ने 12वीं कक्षा के लिए नया Time Table जारी कर दिया है। 12वीं कक्षा की परीक्षा 09 जून से 16 जून 2020 के बीच आयोजित की जाएगी।
साथ ही मध्य प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षा पैटर्न, साथ ही पास होने के लिए ज़रूरी अंकों को भी बदल दिया गया है।
परीक्षा की नई तारीखों के बारे में आधिकारिक अधिसूचना 20 मई 2020 को जारी कर दी गई थी इसके बाद। लेकिन उसमें दो विषय छूट गए थे। इसलिए MP Board of Secondary Education (MPBSE) ने मंगलवार (26 मई) को कक्षा 12 के छात्रों की शेष परीक्षाओं के लिए एक नई संशोधित समय सारिणी जारी की।
एमपी बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने मंगलवार को कक्षा 12 के छात्रों की शेष परीक्षाओं के लिए नई समय सारिणी जारी की।
बोर्ड द्वारा 26 मई को जारी की गई नई समय सारिणी में दो अतिरिक्त विषयों की तारीख भी सूचीबद्ध की गई है। परीक्षाएं 9 जून से शुरू होकर 16 जून को समाप्त होंगी।
पीआरओ एमपीएसई, एसके चौरसिया ने कहा – यह हमारे ध्यान में आया कि 20 मई को जारी टाइम टेबल के अनुसार, शेष विषयों की बोर्ड परीक्षाएं 15 जून को समाप्त हो जाएंगी। लेकिन दो विषयों अर्थशास्त्र (Economics), फसल उत्पादन और बागवानी (Crop Production and Horticulture) की परीक्षाओं की तारीख पिछली समय सारणी (Time Table) में नहीं दी गई थी। हमने गलती को सुधार लिया है। इन दो परीक्षाओं को दो शिफ़्ट में 16 जून के लिए निर्धारित किया गया है।
अन्य परीक्षाएं उसी तिथियों पर आयोजित की जाएंगी, जो पहले बताई गए Time Table में हैं। देश में कोरोनावायरस महामारी के बीच परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसलिए अब MP Board की बाक़ी विषयों की परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
MP Board class 12 Timetable
Madhya Pradesh Board Class 12th 2020 : MP Board द्वारा जारी किया गया नया टाइम टेबल नीचे दिया गया है :
यह परीक्षा 09 जून से 16 जून 2020 के बीच आयोजित होगी।
MP Board 12th Time Table 2020
MP Board 12th Time Table 2020 : इस सत्र के लिए पिछली बार मध्यप्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं 2020 के लिए समय सारणी (Time Table) 12 दिसंबर 2019 को घोषित किया गया था। लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते सभी विषयों की परीक्षाएँ नही हो पाई थी। अब मध्यप्रदेश सरकार ने MP Board class 12, 2020 की बाक़ी बची परीक्षाओं के लिए दोबरा टाइम टेबल जारी किया है। हम यहां आपको लॉकडाउन की वजह से नही हो पाई परीक्षाओं के लिए जो नया Time Table जारी किया गया है उसके बारे में बता रहे हैं। यह Time Table स्टूडेंट्स को कक्षा 12वीं बोर्ड की बाक़ी परीक्षाओं की तैयरी करने में मदद करेगा।
मध्य प्रदेश इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा अनुसूची (Madhya Pradesh Intermediate Board Examination Schedule)
मध्य प्रदेश में इंटरमीडिएट की बाक़ी बची परीक्षाएं इस बार आठ दिन के अंदर आयोजित की जाएंगी। 09 जून से शुरू होकर होकर 16 जून 2020 के बीच आयोजित होंगी। सभी परीक्षाएं दो शिफ़्ट में होंगी पहली 09:00 AM – 12:00 PM और दूसरी शिफ़्ट दोपहर 02:00 PM – 05:00 PM की होगी।
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE – MP Board of Secondary Education) का गठन 1965 में मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम (Madhya Pradesh Secondary Education Act) 1995 के तहत किया गया था। इसे MP बोर्ड के रूप में भी जाना जाता है। MP Board का ऑफ़िस भोपाल, मध्यप्रदेश, भारत में स्थित है।
यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स Regular और Private के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है। यह बोर्ड मध्यप्रदेश की राज्य सरकार के अंडर काम करता है। मध्यप्रदेश बोर्ड सिर्फ़ मध्यप्रदेश राज्य में ही काम करता है।
MP बोर्ड के अंडर हर साल मध्य प्रदेश के लाखों स्टूडेंट्स परीक्षा देते हैं।मध्यप्रदेश बोर्ड में NCERT पैटर्न सिलबस होता है। जो भी बुक तैयार की जाती है वह NCERT पैटर्न पर ही होती है।
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12 वीं टाइम टेबल 2020 का उल्लेख नीचे दी गई तालिका में किया गया है :
विषय का नाम (Subject Name) | परीक्षा की तारीख़ (Exam Date) | Exam Time |
Higher Mathematics | 09 जून 2020 | 09:00 AM -12:00 PM |
Geography | 09 जून 2020 | 02:00 PM-05:00 PM |
Book keeping & Accountancy | 10 जून 2020 | 09:00 AM -12:00 PM |
Crop Production & Horticulture / VOC |
10 जून 2020 | 02:00 PM-05:00 PM |
Biology | 11 जून 2020 | 09:00 AM -12:00 PM |
Economics | 11 जून 2020 | 02:00 PM-05:00 PM |
Business Economics | 12 जून 2020 | 09:00 AM -12:00 PM |
Animal Hus, Milk trade, Poultry farming & Fishery |
12 जून 2020 | 02:00 PM-05:00 PM |
Political Science | 13 जून 2020 | 09:00 AM -12:00 PM |
Anatomy Physiology & Health / Still Life & Design / VOC |
13 जून 2020 | 02:00 PM-05:00 PM |
Chemistry | 15 जून 2020 | 09:00 AM -12:00 PM |
Element of Science / History of Indian Art / VOC |
15 जून 2020 | 02:00 PM-05:00 PM |
official Notification of MP Board class 12 Timetable


How to Check and Download the MP Board Class 12th Datesheet?
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की डेटशीट (Time Table) की जांच कैसे करें और कैसे डाउनलोड करें? NioDemy.Com द्वारा दिया गया Time Table पूरी तरह सही है। लेकिन फिर भी आपको अगर इसको चेक करना हो तो आप मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ फ़ाइल के रूप में मौजूद टाइम टेबल को देख सकते हैं।
MP बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं परीक्षा 2020 की डेटशीट (Time Table) की जाँच करने के लिए निम्न स्टेप्स का पालन करें:
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ‘mpbse.nic.in’ पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में में दिए गए लिंक “MP board Class 12th Time Table 2020” को खोजें और उस पर क्लिक करें।
- अगर आप 12th Time Table की लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपको MP board Class 12th Time Table 2020 मिल जाएगा।
- यहाँ आपको इस फ़ाइल को PDF फ़ाइल के रूप में डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिलेगा, इससे आप MP board Class 12th Time Table 2020 को डाउनलोड कर सकते हैं।
- Click Here to Download official MP Board 12th Time Table 2020
- किसी भी वजह से अगर मोबाइल ख़राब हो जाए या कुछ और प्रॉब्लम की वजह से आपकी PDF फ़ाइल ओपन ना हो तो ऐसे में होने वाली असुविधा से बचने के लिए NioDemy.Com की सलाह है कि आप इसका प्रिंट लेकर अपने पास रखें या फिर इसको लिखकर अपने पास रख लें।
MP Board Class 12th Examination Pattern (एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का परीक्षा पैटर्न)
CBSE सहित अन्य बोर्ड की तरह मध्य प्रदेश बोर्ड अब दो अलग-अलग परीक्षाओं – थ्योरी और प्रैक्टिकल का आयोजन करेगा। जबकि मुख्य परीक्षा 70-80 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, वहीं प्रैक्टिकल 20-30 के लिए ली जाएगी। नई अंकन योजना आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए लागू कर दी गई है।
MP Board की कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के लिए नम्बर देने की योजना में भी बदलाव किया गया है। पहले कक्षा 12वीं के विषय होम साइंस, साइंस, आर्ट्स की मुख्य परीक्षा 75 अंकों के लिए होती थी। अब इसको 70 अंकों के लिए कर दिया गया है। यानी अब साइंस, साइंस, आर्ट्स लेने वाले स्टूडेंट्स को मुख्य परीक्षा केवल 70 अंकों के लिए देनी होगी। बाक़ी के 30 अंक अब प्रैक्टिकल परीक्षाओं से मिलेंगे। पहले प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए 25 अंक मिलते थे लेकिन अब इन्हें बढ़ा कर 30 अंक कर दिया गया है।
बोर्ड ने अब घोषणा की है कि कक्षा 12वीं में अब कामर्स लेने वालों को भी अब प्रैक्टिकल परीक्षा देनी पड़ेगी। पहले कामर्स वालों का कोई प्रैक्टिकल नही होता था, लेकिन अब होगा। कामर्स लेने वाले छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा (Practical Exam) 20 अंकों के लिए होगी और बाक़ी 80 अंक मुख्य परीक्षा के आधार पर दिए जाएँगे।
MP Board 12th के स्टूडेंट्स को पास होने के लिए पहले हर विषय की मुख्य परीक्षा में 33 अंक ज़रूरी होते थे लेकिन अब MP Board 12th के स्टूडेंट्स अगर मुख्य परीक्षा में 27 अंक पा लेते हैं तो उन्हें पास कर दिया जाएगा। यानी अब MP Board 12th के लिए passing mark को 33 से घटाकर 27 अंक कर दिया गया है।
MP Board 12th Time Table 2020: Exam Tips for MP Board 12th Students
NioDemy.com की Expert टीम की तरफ से MP Board के Class 12th के Students के exam के लिए कुछ Exam Tips दिए जा रहें हैं। MP Board Class 12th के Students को इन्हें follow करना चाहिए, ताकि MP Board Class 12th के अपने Exam में आपको अच्छे नम्बर मिल सकें, आपको इन सुझावों को ध्यान में रखने की ज़रूरत है:
- MP Board द्वारा Class 12th के लिए अब परीक्षा पैटर्न बदल दिया गया है, इसलिए उम्मीदवारों को नए पैटर्न के अनुसार खुद को MP Board की परीक्षा के लिए तैयार करना चाहिए। इसके लिए आप अपने Teachers की हेल्प ले सकते हैं। उनसे सलाह लें और अपने बेहतर तैयारी करें।
- MP Board students को अपने परीक्षा केंद्र पर कम से कम 15 मिनट पहले पहुंचना चाहिए ताकि होने वाली किसी भी परेशानी से बच जयें और सब से exam हॉल में पहुँच जाएँ।
- MP Board 12th का Exam देने वाले सभी स्टूडेंट्स को पिछले वर्ष के papers को ज़रूर पढ़ना चाहिए। और उन्हें सॉल्व करके देखना चाहिए की आपको कितना बनता है कितना नही। पिछले साल के papers आपको MP Board 12th के main Exam से काफ़ी पहले से मार्केट में मिल जाएँगे इसलिए इनको लेकर अपना मूल्याँकन करके उसके अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए।
- MP Board 12th Students को सलाह दी जाती है की वो परीक्षा हॉल में निषिद्ध कोई भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर आदि लेकर नहीं जाना चाहिए। अगर आप ऐसा लेकर जाएँगे तो या तो परीक्षा शुरू होने से पहले ही ज़ब्त हो जाएगा और आपको दोबारा मिलेगा भी नही या फिर आप चोरी छिपे अगर अपने पास रखने में कामयाब हो जाते हैं तो पकड़े जाएँगे तो आपके ऊपर चीटिंग करने के केस करके आपको exam देने से रोक दिया जाएगा और आपकी लाइफ़ ख़राब हो सकती है।
MP Board 12th Time Table 2020 : How Many Subjects in MP Board Class 12th
MP Board के क्लास 12th में कई विषय होते हैं। इनमे से स्टूडेंट्स अपनी पसंद के विषय चूज करके पढ़ाई कर सकते हैं। विषयों की सूची नीचे दी गई है, लेकिन इनमे भी कुछ विषय सभी के लिए कॉमन होते हैं जो सभी को लेना ज़रूरी होता है जैसे कि Hindi, English:
- विशेष भाषा (Special Language): हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू
- द्वितीय भाषा सामान्य (Second Language General) : हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, मराठी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलयालम, अरबी, फ्रेंच, रूसी, फारसी, कन्नड़, उड़िया
- भारतीय संगीत (Indian Music)
- इतिहास (History)
- बिजनेस स्टडीज (Business Studies)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- भौतिक विज्ञान (Physics)
- वोकेशनल कोर्स पेपर- I
- वोकेशनल कोर्स पेपर- II
- वोकेशनल कोर्स का पेपर – III
- जीवविज्ञान (Biology)
- चित्र बनाना और रंग करना (Drawing & Painting)
- उच्च गणित (Higher Mathematics)
- विज्ञान और गणित(Science & Maths)
- राजनीति विज्ञान (Political Science)
- विज्ञान के तत्व (Elements of Science)
- ड्राइंग और डिजाइनिंग (Drawing & Designing)
- भूगोल (Geography)
- गृह प्रबंधन, पोषण और कपड़ा (Home Management, Nutrition & Textile)
- जैव प्रौद्योगिकी (Biotechnology)
- पशुपालन, दुग्ध व्यापार, मुर्गी पालन और मत्स्य पालन (Animal Husbandry, Milk Trade, Poultry Farming & Fishery)
- नागरिक सास्त्र (Sociology)
- भारतीय कला का इतिहास (History of Indian Art)
- व्यावसायिक अर्थशास्त्र (Business Economics)
- कृषि (Agriculture)
- गृह विज्ञान (Home Science)
- रसायन विज्ञान (Chemistry)
- एनाटॉमी, फिजियोलॉजी और स्वास्थ्य (Anatomy, Physiology & Health)
- आईटी (IT-NSQF)
- फिर भी जीवन और डिजाइन (Still Life & Design)
- सुरक्षा (Security- NSQF)
- सूचना विज्ञान प्रथाओं (Informatics Practices)
- मनोविज्ञान (Psychology)
- बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी (Book Keeping & Accountancy)
- पर्यावरण शिक्षा और ग्रामीण विकास उद्यमिता (Environmental Education & Rural Development Entrepreneurship)
- फसल उत्पादन और बागवानी (Crop Production & Horticulture)
mp board 12th exam date 2020, mp board 12th time table 2020 hindi medium, mp board exam date 2020 class 12, 12th mp board exam time table 2020, mp board 12th time table 2020 english medium, mp board 10th time table 2020, mp board time table 2020 class 10, Class 12th, MPBSE, mpbse.nic.in, Time Table
इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में सही जानकारी मिल सके। MPBSE से जुड़ी ताज़ा जानकारी पाने के लिए हमारे Facebook Page को Follow करें साथ में अगर आप ईमेल में MPBSE से सम्बंधित जानकारी पाने के लिए हमारे फ्री ईमेल सब्स्क्रिप्शन को सब्स्क्राइब करें।