Satna News (सतना समाचार) : प्रदेश में ज़िला पंचायत और पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है। पिछले कई दिनों से ज़िला पंचायत सदस्यता के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं। गुरुवार को चौथे दिन भी नामांकन भरा गया। लेकिन नामांकन के चौथे दिन यानी गुरुवार (16 दिसंबर 2021) को महज़ 1 नामांकन पत्र ही दाखिल किया गया।
गुरुवार को शशि कोरी ने वार्ड नंबर 1 से जिला पंचायत सदस्यता के लिए नामांकन दाखिल किया था। प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के ज़िला पंचायत में निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र 13 दिसंबर से भरे जा रहे हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं।

ज़िला पंचायत के कुल 17 वार्ड से नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं, जो कि निम्न हैं :
- वार्ड नंबर 1 से 8
- वार्ड नंबर 14 से 18
- वार्ड नंबर 23 से 26
प्रथम चरण में निम्न वार्ड के लिए नामांकन भरे जा रहे हैं :
- मझगवाँ, सोहावल, उचेहरा के अंतर्गत ज़िला पंचायत के 9 वार्ड
- नागौद, अमरपाटन, रामनगर के अंतर्गत ज़िला पंचायत के 8 वार्ड
Web Title (Satna News) : Only one nomination on the fourth day of district panchayat membership election.