रामदेव जी का कहना है कि अगर कोई अन्य भारतीय कंपनी आईपीएल स्पोंसरशिप के लिए बोली नहीं लगाती है तो पतंजलि इसमें कदम रखेगी – In News Live

योग गुरु रामदेव ने रविवार को स्पष्ट किया कि यदि अन्य भारतीय कंपनियां आगे नहीं आती हैं, तो उनकी कंपनी पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को प्रायोजित करने के लिए कदम उठाएगी और कहा है कि वह चीनी कंपनियों को भारतीय कंपनियों पर हावी नहीं होने देंगे।

Patanjali may bid for IPL Title sponsorship - Breaking News in Hindi

Breaking News in Hindi

शनिवार को हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में पतंजलि ने आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बोली लगाई इस दावे का खंडन करते हुए रामदेव जी ने कहा कि “अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी क्योंकि अन्य भारतीय कॉरपोरेट्स जब तक IPL के लिए बोली नही लगते तब तक पतंजलि कम्पनी इंतेजार करेगी। अगर कोई भारतीय कम्पनी बोली नहीं लगाती तो फिर पतंजलि इसमें आगे आएगी।

रामदेव ने यह भी कहा कि पतंजलि की ओर से आईपीएल शीर्षक प्रायोजन के बारे में अभी कोई कागजी काम या वित्तीय मूल्यांकन नहीं किया गया है। रामदेव ने कहा, “पतंजलि केवल तभी बोली लगाएगी जब कोई अन्य भारतीय कंपनी आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप डील के लिए मैदान में नही आएगी।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में यही दावा किया जा रहा की पतंजलि आईपीएल टाइटल स्पॉन्सरशिप लेने वाली है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने चीनी मोबाइल हैंडसेट निर्माता के साथ टाइटल स्पॉन्सरशिप डील स्थगित कर दी।

उन्होंने कहा – कई भारतीय फर्म, कॉरपोरेट और कंपनियां हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल के साथ निवेश प्रायोजित और संबद्ध हैं। लोग नहीं चाहते कि चीनी उत्पाद या फर्म क्रिकेट और अन्य खेलों से जुड़े हों जो स्पष्ट रूप से भारतीयों को स्थानीय होने का संकेत देते हैं।

Read More – Breaking News in Hindi

  • आज रात से जम्मू कश्मीर के 2 जिलों में 4G इंटरनेट सेवाएं चालू कर दी जाएगीं – Breaking News in Hindi
  • स्कूल कब खुलेंगे ? केंद्र सरकार और राज्यों की स्कूल खोलने के लिए क्या प्लानिंग है ? – Breaking News in Hindi
  • 16 साल के शानदार करियर के बाद एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की – Breaking News in Hindi
  • भारत ने लेबनान को राहत सामग्री और मानवीय सहायता भेजी – World News in Hindi, India sent relief and humanitarian material to Lebanon
  • तमिलनाडु का गांव, एक चिड़िया की मदद करने के लिए 35 दिनों तक अंधेरे में रहा – Hindi News

रामदेव ने कहा, “डोकलाम के बाद, भारत-चीन संबंधों में खटास आ गई है और भारतीयों को चीन के नापाक मंसूबों का एहसास हो गया है, इसलिए यह अनिवार्य है कि हम स्थानीय स्वदेशी उत्पादों का ही विकल्प चुनें।”

BCCI ने आईपीएल सीज़न 2020 जो 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा के टाइटल स्पॉन्सरशिप अधिकारों के लिए बिड आमंत्रित की है। आधिकारिक बोली की अंतिम तिथि टी-20 वेबसाइट के अनुसार 18 अगस्त 2020 है।

अगर पतंजलि आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सरशिप अधिकार ले लेती है तो यह उसके लिए फ़ायदे का सौदा होगा, क्योंकि अभी कम्पनी भारत में सीमित है लेकिन यह IPL, UAE में होने वाला है इसके साथ है IPL के दर्शक पूरी दुनिया में हैं तो पतंजलि की पहुँच पूरी दुनिया में हो पाएगी।

#Breaking News in Hindi, #Hindi News, #India News, #Patanjali, #Times of MP, #MPtimes, #timesmp, timesofmp.com, IPL 2020