Satna News : सतना में सैनिक स्कूल खोलने के लिए सांसद जी ने रक्षा राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

Satna News (Sainik School in Satna Madhya Pradesh) : सतना के सांसद श्री गणेश सिंह जी ने सतना में एक सैनिक स्कूल खोलने के लिए देश के रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट जी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने अपने ज्ञापन में लिखा है कि केंद्रीय बजट 2021-22 के तहत सतना में सैनिक स्कूल बनाने के लिए फंड जारी किया जाए।

Sainik School in Satna Madhya Pradesh
Sainik School in Satna Madhya Pradesh

सैनिक स्कूल क्या है और क्यों ज़रूरी है

सैनिक स्कूल की अवधारणा स्वर्गीय वी के कृष्ण मेनन के दूरदर्शी दिमाग में उत्पन्न हुई, जो साठ के दशक की शुरुआत में हमारे रक्षा मंत्री थे। सैनिक स्कूल रक्षा उम्मीदवारों के लिए भारत के लोकप्रिय स्कूलों में से एक है। ये सैनिक स्कूल लगभग सभी राज्यों में स्थित हैं। इनमें प्रवेश पाने वाले स्टूडेंट में से अधिकतर आगे चल कर देश की सेना में उच्च पदों पर सेवा करते हैं।

सतना में सैनिक स्कूल (Sainik School in Satna, Madhya Pradesh)

आपको बता दें की अभी माननीय सांसद दिल्ली प्रवास पर हैं। सांसद के ज्ञापन के बाद केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट जी ने उचित कार्यवाही की बात कही है।

अभी देशभर में कुल 26 सैनिक स्कूल चालू हैं, उनमें से मध्य प्रदेश में केवल 1 है जो कि रीवा में है। केंद्रीय बजट 2021-22 में सरकार ने घोषणा की थी कि पूरे देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएँगे। इसी वजह से मध्य प्रदेश राज्य को भी कुछ सैनिक स्कूल मिल सकते हैं। इसी वजह से सांसद जी कोशिश में हैं कि मध्य प्रदेश को मिलने वाला सैनिक स्कूल सतना को मिले।

हालाँकि इनकी संभावना कम ही है क्योंकि रीवा की दूरी सतना ही ज़्यादा नही है। जबकि पूरे राज्य में सिर्फ़ एक ही सैनिक स्कूल है, जो रीवा में है तो अगर कोई सैनिक स्कूल मध्य प्रदेश को मिलता है, तो वो किसी और क्षेत्र में हो सकता है।