Satna News : सतना के 562 व्यक्तियों को लगा कोविड-19 का टीका, अब तक जिले में 3353 व्यक्ति कोरोना से स्वस्थ हुए

Satna News : कोरोना का टीकाकरण देश में चालू हो चुका है। अब तक सतना के 562 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। Times of MP की रिपोर्ट Satna News के अनुसार अब तक सतना जिले के 3353 व्यक्ती कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Satna Corona News

सतना ज़िला के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार को जिले में कोरोना वायरस वाले 5 नए रोगियों की खोज की गई और 11 रोगी स्वास्थ्य हुए थे, अब तक कुल 3428 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले में सक्रिय कोरोना मामलों की संख्या अब केवल 33 है।

satna corona news latest vaccination news
satna corona news latest vaccination news

सतना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा ज़िला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन किया जाता है।

सतना जिले में कोरोना की अधिक जानकारी और सलाह के लिए मुफ्त नंबर 07672-1075 पर Corona कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से संपर्क किया जा सकता है।

कोरोना टीकाकरण के लिए सोमवार को जिला चिकित्सालय सतना में 51 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का, मैहर में 67, नागौद में 58, एमसीएच सेंटर में 30 वास्थ्य कार्यकर्ताओं सहित कुल मिलाकर सतना में 279 व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इस प्रकार अभी तक सतना में कुल 562 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है।

प्रातिक्रिया दे