Satna Educational News – सतना में 109 केन्द्रों में होंगी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा, प्रायोगिक परीक्षा 15 अप्रैल से – Satna News

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जिला शिक्षा कार्यालय के 109 परीक्षा केन्द्रों के प्रस्ताव को दी मंजूरी – शैक्षणिक सत्र 2020-21 की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिला शिक्षा कार्यालय से भेजी गई परीक्षा केंद्रों की सूची को मध्य शिक्षा मंडल द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार 7 परीक्षा केन्द्र अतिरिक्त तौर पर बनाए गए हैं। कुल 109 परीक्षा केन्द्र में बोर्ड की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Satna Educational News - 10th and 12th board exams
Satna Educational News – 10th and 12th board exams

उल्लेखनीय है कि पूर्व में सतना जिला शिक्षा कार्यालय से 115 परीक्षा केन्द्रों सहित 5 अतिरिक्त केंद्रों की सूची मंडल को भेजी गई थी, जिसे माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निरस्त कर दिया गया था।

बाद में दोबारा परीक्षा केन्द्र का प्रस्ताव अनुमोदन पश्चात भेजा गया। इस बार 10वीं और 12वीं में कुल 52 हजार छात्र परीक्षा देंगे।

इस साल घटी है छात्र संख्या

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस वर्ष आवेदन करने वाले छात्रों में 15 फीसदी की गिरावट आई है। बीते सत्र में आयोजित 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 65 हजार 66 छात्रों का पंजीयन किया गया था। इस बार इनकी संख्या 52 हजार 839 ही है। कुल 12 हजार 327 छात्र विगत वर्ष की तुलना इस साल कम हुए हैं।

यही वजह है की बोर्ड द्वारा 115 परीक्षा केंद्रों की जगह 109 केंद्रों को ही मंज़ूरी दी गई है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल – फैक्ट फाइल

सत्र 2020-21

नियमित / स्वाध्यायीकक्षा 12वीं कुल छात्र संख्याकक्षा 10वीं कुल छात्र संख्या
नियमित छात्र18,65530,332
स्वाध्यायी छात्र16072245

सत्र 2019-20

नियमित / स्वाध्यायीकक्षा 12वीं कुल छात्र संख्याकक्षा 10वीं कुल छात्र संख्या
नियमित छात्र23,12436,017
स्वाध्यायी छात्र26353390

प्रायोगिक परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होंगी – Practical Exam Date

Satna District, Madhya Pradesh – 10th and 12th Practical Exam Date is 15 April 2021.

सतना में 15 अप्रैल से शुरू होंगी 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षायें। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा 15 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली 10वीं एवं 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर दी गई हैं।

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा विषयमान से छात्रों की सूचना जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करा दी गई है। कार्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करने के लिए शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है। बताया गया कि एक सप्ताह में सूची बनकर तैयार हो जाएगी और सम्बंधित शिक्षकों को आदेश भी जारी हो जाएंगे।

Web Title : Satna Educational News – 10th and 12th board exams will be held in 109 centres in Satna, practical examination will start from April 15 – Satna News.

Leave a Reply