सतना ज़िले में अभी तक में 624.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई – Satna News (सतना समाचार)

Satna News (सतना समाचार) : इस वर्ष मानसून सही नही है। सतना ज़िले में अगर अभी तक की कुल वर्षा का हिसाब लगाया जाए तो वो केवल 624.7 मिलीमीटर है जो कि एक औसत वर्षा मानी जाती है। पूरे ज़िले का यह आँकड़ा बारिश के सीज़न 1 जून 2021 से 21 अगस्त 2021 तक है।

भू-अभिलेख सतना के अधीक्षक ज़िले में हुई वर्षा का आँकड़ा जारी किया है। भू-अभिलेख सतना के अधीक्षक द्वारा जारी की गई जानकारी क्षेत्रवार नीचे दी गई है :

क्षेत्र का नामकुल वर्षा
रघुराजनगर907.1 मिलीमीटर
सोहावल (रघुराजनगर)982.9 मिलीमीटर
बरौंधा (मझगवां)528.3 मिलीमीटर
बिरसिंहपुर750.5 मिलीमीटर
रामपुर बघेलान516 मिलीमीटर
नागौद752 मिलीमीटर
जसो (नागौद)397.1 मिलीमीटर
उचेहरा538 मिलीमीटर
मैहर365.4 मिलीमीटर
अमरपाटन451 मिलीमीटर
रामनगर713.7 मिलीमीटर
Satna News - 624 mm of rain has been recorded in Satna district
Satna News – 624 mm of rain has been recorded in Satna district

Satna News Web Title : So far 624.7 mm of rain has been recorded in Satna district.

सतना ज़िले का समाचार पढ़ने के लिए Times of MP के सतना स्पेशल न्यूज़ फोरम ‘Satna News‘ पर विज़िट करें।

प्रातिक्रिया दे