Satna News : बिरला सीमेंट फैक्ट्री की खदान में हादसा मजदूर का सर धड़ से अलग हुआ – सतना समाचार

Satna News (सतना समाचार) : सतना में कोलगवां थाना अन्तर्गत बदख़र में स्थित बिरला सीमेंट फैक्ट्री की सगमनिया खदान में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। खदान की मशीन में काम करते समय एक मजदूर हादसे का शिकार हो गया और उसका सर धड़ से अलग हो गया।

Satna News - Accident in the Birla Cement Factory Mines
Satna News – Accident in the Birla Cement Factory Mines

इस दर्दनाक हादसे के बाद मज़दूरों में शोक की लहर फैल गई है। जब ये खबर मृतक मजदूर के परिजनों को लगी तो वे भी उस खदान तक पहुंच गए और हंगामा करने लगे। मृतक मजदूर के साथ-साथ बिरला सीमेंट फैक्ट्री के मजदूर संघ के नेता भी घटनास्थल पर पहुंच गए और कंपनी प्रबंधन की लापरवाही पर ज़िम्मेदार बताया।

जानकारी मिलते ही स्थल पर सतना के सीएसपी विजय प्रताप सिंह के साथ पुलिस मौके पर पहुंच गई और मज़दूर संघ के नेताओं सहित फैक्ट्री प्रबंधक और मृतक के परिजनों से बात की। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच शुरू कर दी।

बिरला सीमेंट फैक्ट्री की खदान हादसे में मरने वाले श्रमिक का नाम नरेश पाल था, जो छोटी बाठिया के रहने वाला था। हादसे में मज़दूर का सर धड़ से पूरी तरह अलग होकर गिर गया था। हादसे में जान गवाने वाले श्रमिक के स्वजनों ने आक्रोश व्यक्त किया। हादसा 31 मई की दोपहर लगभग 1 बजे हुआ था।

Web Title : Satna News – The accident in the Birla Cement Factory mine, the worker’s head was severed from the body.

प्रातिक्रिया दे