Satna News : सतना जिले में पूर्व मंत्री और खनिज कारोबारी ब्रजेंद्र नाथ पाठक के भाई श्रवण पाठक के फार्म हाउस में लुटेरों ने सिक्योरिटी गार्ड को बंधक बनाकर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने फार्म हाउस में रखे गए 3 किलो सोना और 3 करोड़ रुपये नकदी लूट लिया है। बताया जाता है की लुटेरों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट भी की है। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे फ़रार हो चुके हैं।

इस लूट को सतना की सबसे बड़ी लूट कहा जा रहा है। दरअसल पूर्व मंत्री के भतीजे का फॉर्म हाउस कोलगंवा थाना की बाबूपुर चौकी अंतर्गत आने वाले शिवपुरवा मदरेहा गांव स्थित है। लूट की इस वारदात को लुटेरों ने बुधवार शुबह चार बजे चार बदमाशों ने अंजाम दिया है।
सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में हडकम्प मचा हुआ है। सतना जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह बुधवार दोपहर अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर मुआयना किया। पीड़ित की लिखित शिकायत दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर अपनी गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने का वादा किया है। लिखित शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस देर रात तक गहन जांच और पूछताछ करती रही।
मिली सूचना के अनुसार डॉ राजीव पाठक जो की पूर्व मंत्री के भाई हैं का सतना सिटी में एक प्राइवेट नर्सिंग होम है। उनके बेटे श्रवण पाठक को खनिज कारोबारी हैं। कुछ दिन पहले इस फार्म हाउस में निर्माण कार्य चल रहा था, उसी समय पैसे और सोने जेवर रखे गए थे, जिसे चोर लूट कर ले गए।
चौकीदारों का लिया बयान : फ़ार्म हाउस की सिक्योरिटी में तैनात चौकीदारों ने पुलिस को बताया कि चार बदमाशों आए थे और उनके साथ मारपीट करके उनको बंधक बनाया और फिर कमरे में रखा पैसा और सोना लेकर भाग गए। पुलिस विभाग आस पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के साथ मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच कर रही है।
इलाक़े में मचा हड़कंप : सतना जिले में 3 करोड़ रुपये और 3 किलो सोने की इस लूट को अब तक की सबसे बड़ी लूट कहा जा रहा है। इस घटना के बाद जिले के कारोबारियों में डर व्याप्त हो गया है।
Web Title : Biggest Theft in Satna, Robbery in the form house of mineral businessman nephew of former minister.