Satna News : मंगलवार 6 दिसंबर की रात सिंहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी अस्पताल के पास एक संदिग्ध युवक पिस्टल लेकर बुलेट मोटर साइकिल में घूम रहा था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी तो बाइक नंबर MP 19 MZ 4339 लिए एक युवक घूम रहा था, जो पुलिस को देखते ही अपनी बुलेट मोटर साइकिल लेकर भाग निकला।
सतना पुलिस ने जब बदमाश का पीछा कर पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास से 32 बोर की पिस्टल सहित 2 कारतूस बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि युवक किसी बडी वारदात को अंजाम देने के लिए पिस्टल लिए घूम रहा था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया और आर्म्स ऐक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपने बारे में निम्न जानकारी दी :-
- नाम : आदित्य कुमार त्रिपाठी उर्फ़ छोटू
- पिता : राजेंद्र त्रिपाठी
- उम्र : 26 वर्ष
- निवासी : रनेही, थाना कोठी
पकड़े जाने पर जब पुलिस से आरोपी से पूछताछ की तो वह ना तो रनेही से दस्यु प्रभावित क्षेत्र सिंहपुर आने का कोई कारण बता सका और ना ही अपनी पिस्टल का लाइसेंस और अन्य कागजात दे पाया। जिसके बाद कोठी थाना पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ आर्म्स ऐक्ट की धारा 25/27 के साथ एडी ऐक्ट की धारा 11/13 में अपराध दर्ज करने के बाद बुधवार की सुबह न्यायालय में मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।