Satna News (सतना समाचार) – ललितपुर-सिंगरौली रेल प्रोजेक्ट के तहत छुहिया घाटी में निर्माणाधीन रेलवे की 3.7 किलोमीटर लंबी सुरंग छुहिया घाटी के मेंटीनेंस के दौरान वैकल्पिक मार्ग के उपयोग में आ सकती थी।

रेल सूत्रों के मुताबिक 60 करोड़ की लागत से बनाई जा रही रेलबे की सुरंग की वृत्ताकार ऊंचाई 10 मीटर से भी ज्यादा है। इस सिंगल ट्रैक सुरंग का 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है, लेकिन ऊपरी हिस्से का स्टील वर्क अभी पूरा नहीं हो पाने के कारण इसका उपयोग सड़क परिवहन में नहीं किया जा सकता है।
फिर रोड ट्रांसपोर्ट के लिए एक ऑर सुरंग क्यों नही बनाई गई – Satna News
परिवर्तन विचार मंच के संस्थापक इंजीनियर अरुण भारतीय ने खतरनाक छुहिया घाटी में सुरक्षित और सुगम यातायात के लिए एक टनल बनाए जाने का सुझाव दिया है।
श्री भारतीय का मानना है कि रोड ट्रांसपोर्ट के लिए इसी घाटी पर एक और टनल बना देने से जहां भारी वाहनों का भी यातायात निर्बाध हो जाएगा, वहीं सड़क मार्ग की दूरी भी घट जाएगी।
उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में सतना (Satna),रीवा (Rewa) और सीधी (Sidhi) के सांसदों से मिलकर इस आशय का सुझाव देंगे।
यह वही छुहिया घाटी है, जहां बहुती नहर (Bahuti Nahar) के लिए 4.5 किलोमीटर लंबी और सिलपरा हाइड्रो प्लांट (Silpara Hydro Plant) की 4.5 किलोमीटर लंबी टनल पहले से मौजूद है। जबकि रीवा-सीधी रेल मार्ग के लिए 3.7 किलोमीटर लंबी एक सुरंग निर्माणाधीन है।
4 दिन बाद शुरु होगी छुहिया घाटी की मरम्मत
सतना समाचार : गोविंदगढ़-रीवा स्टेट हाइवे पर जर्जर छुहिया घाटी की जर्जर सड़क की मरम्मत का काम 23 फरवरी से हर हाल में शुरु कर दिया जाएगा। अभी इसकी डिटेल
प्रोजेक्ट रिपोर्ट नहीं बन पाई है। मगर तकरीबन 2 करोड़ के खर्चे के अनुमान के साथ मेंटीनेंस का जिम्मा सड़क निर्माता कंपनी सिंघानिया को सौंपा गया है।
श्रमिकों के लावलश्कर के साथ एजेंसी 22 फरवरी तक मशीनरी और निर्माण सामग्री मौके पर डंप कर देगी। एमपीआरडीसी ने भी सीधी और रीवा जिला प्रशासन को अपनी जरुरतें बता दी हैं।
छुहिया घाटी में 23 फरवरी से 6 मार्च तक भारी वाहनों के साथ यात्री बसों का आवागमन भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। बनबे मार्ग पर अब सिर्फ टू और फोर व्हीलर को ही आवागमन की अनुमति होगी।
अस्थाई चेक पोस्ट का निरीक्षण
उल्लेखनीय है, छुहिया घाटी में भारी वाहनों को प्रवेश सख्ती के साथ प्रतिबंधित करने के लिए छुहिया घाटी के दोनों छोर में पुलिस ने अस्थाई कैंप बना दिए हैं। घाटी में आवागमन की 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
गोविंदगढ़ में घाट प्रारंभ होते ही रीवा पुलिस का अस्थाई चेकपोस्ट है। कमान डीएसपी प्रतिभा शर्मा को सौंपी गई है। शुक्रवार को एसपी राकेश सिंह ने कैंप का निरीक्षण
करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उधर, बघवार में सीधी पुलिस ने भी अस्थाई कैंप बना रखा है। जिसकी जिम्मेदारी डीएसपी डीएसपी नीरज नामदेव को सौंपी गई है।