Satna News (सतना समाचार) रिपोर्ट : बिजली विभाग के शहर संभाग के कार्यपालन अभियंता (Executive Engineer of City Division) ने मीडिया को बताया कि सतना शहर संभाग के अंतर्गत 33/11 KV फीडरों का मेंटीनेंस का काम आज 4 जून से 6 जून तक कराया जाना है। मेंटीनेंस की वजह से प्रेमनगर फ़ीडर के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में बिजली बंद की जाएगी।
शहर के उपभोक्ताओं को बिजली विभाग के द्वारा सूचित कर दिया गया है कि सतना शहर संभाग के अंतर्गत बिजली बंद की जाएगी। यह बिजली कटौती 4 जून से 6 जून तक की जाएगी। ताकि बिजली लाइन का मेंटीनेंस का काम पूरा हो सके।

कब किस क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी, उसकी जानकारी नीचे दी गई है, अगर आप भी ऐसे क्षेत्र में आते हैं, जहाँ 4 जून से 6 जून के बीच बिजली बंद की जाएगी तो आपको अपने मोबाइल और लैप्टॉप चार्ज करके रखने की ज़रूरत है, ताकि मुसीबत में ना फ़सें। आइए आपको बताते हैं क्षेत्रवार बिजली कटौती के बारे में :
दिनांक | क्षेत्र |
---|---|
4 जून | प्रेमनगर अंतर्गत एमपीईबी कॉलोनी, धवारी, प्रेमविहार, मल्लाहन टोला, पूनम भवन, साईं मंदिर चांदमारी रोड |
5 जून | पौराणिक टोला फीडर अंतर्गत मारूति नगर, मुख्त्यारगंज, शारदा कॉलोनी, स्वामी चौक, सर्किट हाउस, झंकार टॉकीज, एमपी नगर आदि संबंधित क्षेत्र |
6 जून | पावर हाउस फीडर के अंतर्गत आने वाले पावर हाउस सब स्टेशन |
पावर हाउस फीडर के अंतर्गत आने वाले पावर हाउस सब स्टेशन से बिजली सप्लाई किए जाने वाली वाले सभी फीडरो के रख-रखाव की वजह से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत प्रवाह बंद किया जाएगा। किसी भी तरह के लाइट से जुड़ी समस्या के लिए निवारण के लिए टोल-फ्री नंबर 1912 या फिर 18002331266 पर संपर्क किया जा सकता है।
Web Title : Satna News – Electricity flow will be blocked today under Prem Nagar feeder.