Satna News (सतना समाचार) : ज़िला प्रशासन ने कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हटे विगत दिवस रेलवे स्टेशन में अन्य प्रांतों से आने वाले यात्रीयों की स्क्रीनिंग व कोरोना टेस्टिंग कराई थी।
इन यात्रियों की कराई गई RT-PCR रिपोर्ट सामने आ गई है। जाँच रिपोर्ट देख कर ज़िला प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, हर तीसरा यात्री कोरोना पॉज़िटिव है। ऐसे में अगर तीसरी लहर आती है, तो बाहर से आने वाला यात्री कोरोना वायरस का सीधा संवाहक होगा, जो जिले के लिए काफ़ी ख़तरनाक होगा।

जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन में अन्य प्रांतों से आए 159 लोगों की कोरोना जाँच रिपोर्ट सामने आ गई है। इसमें से 59 लोग कोरोना पॉज़िटिव हैं। इस लिहाज़ से इसका पॉज़िटिविटी रेट 35 फ़ीसदी से ज़्यादा है।
अर्थात हर तीसरा आदमी जो ट्रेन से सतना आ रहा है, वह कोरोना पॉज़िटिव है। हालाँकि इसमें सतना व रीवा दोनों जिलों के यात्री शामिल हैं। यात्रियों के लिहाज से देखें तो ज़्यादातर यात्री अन्य प्रांतों से सतना जिले में संक्रमण लेकर आ रहे हैं।
ऐसा ही हाल रहा तो सख़्ती से करना होगा क्वारंटीन
जो जाँच रिपोर्ट ट्रेन यात्रियों की सामने आई है, उसके अनुसार ट्रेन से सतना आने वाले यात्रियों के लिए सख़्त प्रोटोकॉल ज़िला प्रशासन को तय करना होगा। इन्हें हर हाल में क्वारंटीन तो करना ही चाहिए। साथ ही संदिग्ध मरीज़ों की जाँच में भी गंभीरता दिखनी होगी।
आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र में मिला नया वैरिएंट
तीसरी लहर का कारण जिस कोरोना वैरिएंट को बताया जा रहा है, वह आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र में मिला है। वैज्ञानिकों ने इसके आधार पर तीसरी लहर की जो आशंका जताई है, वह बच्चों को ज़्यादा प्रभावित कर सकती है।
ऐसे में इन प्रांतों से जिले में आने वाले लोगों में जिस तरीक़े से संक्रमण का प्रतिशत सामने आया है, वह गंभीर संकेत दे रहा है।
Web Title : Satna News – Every third passenger coming by train is Corona positive.