Satna News – पीएम स्वानिधि योजना का नही बाँटा जा रहा लोन, 30% से भी कम हुआ लोन का वितरण – सतना समाचार

Satna News (सतना समाचार) – पीएम स्वानिधि योजना के प्रति न तो बैंक गंभीर हैं और न ही सतना का नगरीय निकाय और प्रशासन। यही वजह है कि लक्ष्य के मुकाबले अभी तक योजना 50 फीसदी के आकंड़े को भी पार नहीं कर पाई है।

यहां तक कि नगर निगम सतना समेत जिले की 12 नगरीय निकायों में से – दो नगरीय निकाय कोटर और न्यू रामनगर ऐसी हैं, जहां इस लक्ष्य की प्रगति महज 29 फीसदी के करीब है। तीन अप्रैल की स्थित में कोटर में 69 के लक्ष्य के मुकाबले मात्र 49 लोगों को ऋण वितरित किया गया है, तो वहीं न्यू रामनगर में 813 के मुकाबले मात्र 236 लोगों को ऋण बांटा गया है।

Satna News - Loan not being distributed under PM Swanidhi Yojana
Satna News – Loan not being distributed under PM Swanidhi Yojana

पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बीते दिनों कलेक्टर अजय कटेसरिवा ने कम प्रगति पर नाराजगी भी जाहिर की है और वोजना के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार होता नहीं दिख रहा है। पीएम स्वनिधि योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को एक साल का ऋण बिना ब्याज के देने के प्रावधान है।

सबसे ज़्यादा लोन रामपुर व सबसे कम कोटर में बाँटा गया

पीएम स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं को बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराने के मामले में जिले की रामपुर बाघेलान विधानसभा की दोनों नगर प॑चायतें सबसे अव्वल व निम्न पोजीशन पर हैं।

रामपुर बाघेलान नगर पंचायत में जहा 76 फीसदी से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है वहीं कोटर नगर प॑चायत में यह लक्ष्य महज 29 फीसदी के करीब है। बताया जाता है कि रामपुर बाघेलान नगर पंचायत के सीएमओ विश्वजीत कुशवाहा के द्वारा योजना की प्रगति में व्यक्तिगत रूप से रुचि लेने की वजह से नगर पंचायत रामपुर बाघेलान की इस मामले में उल्लेखनीय प्रगति है।

पीएम स्वानिधि योजना फ़ैक्ट फ़ाइल

  • 14681 पथ विक्रेताओं को सतना जिले में लाभ लेने का लक्ष्य प्रशासन ने बनाया है।
  • 9862 लोगों ने इस योजना से लाभ लेने के लिए अभी तक आवेदन दिया है, जिसका फ़ॉर्म लेकर प्रशासन ने बैंकों को भेज दिया है।
  • 7693 लोगों के लोन अभी तक इस योजना से सतना जिले में स्वीकृत हो चुके हैं।
  • सतना जिले में 6955 लोगों को अभी तक इस योजना से ऋण दिया जा चुका है।

सतना में निकायवार जानें योजना का लक्ष्य और स्थिति

निकायलक्ष्यबैंकों को भेजे गए आवेदनस्वीकृत लोनवितरित हो चुके लोन
नगर निगम सतना8492540243074151
अमरपाटन568390294273
बिरसिंहपुर323260185152
चित्रकूट525281239222
जैतवारा255234202201
कोटर169816449
कोठी255170145142
मैहर15961061685567
नागौद566633517379
रामनगर813500380236
रामपुर बघेलान395365324302
उचेहरा606485352285

पीएम स्वानिधि योजना से मिलता है बिना ब्याज का 10 हज़ार का ऋण

अगर पीएम स्वानिधि योजना में दिए जाने वाले ऋण की बात करें तो अपना काम शुरू करने के लिए एक साल के लिए 10 हजार का ऋण बिना ब्याज के दिया जाता है। पीएम स्वानिधि योजना मार्च 2022 तक के लिए बनाई गई है।

पीएम स्वानिधि योजना का उद्देश्य

पीएम स्वनिधि योजना के उद्देश्य है, की कम ब्याज दर पर 10,000 रुपये तक के काम करने के लिए पूंजीगत कर्ज की सुविधा प्रदान करना, कर्ज की निवमित अदावगी को प्रोत्साहित करना एवं डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देना है। जिससे देश में लोग अपना काम शुरू करें और बेरोजगारी के साथ ग़रीबी दूर हो।

Web Title : Satna News – Loan not being distributed under PM Swanidhi Yojana, disbursement of loan is less than 30%.

This Post Has One Comment

प्रातिक्रिया दे