Satna News (सतना समाचार) रिपोर्ट
Amarpatan News (अमरपाटन समाचार), Satna : योग से जीवन बच पा रहा है। योग को जीवन मे स्थापित करने के लिए और प्राइमरी कक्षाओं से योग को अनिवार्य करने के लिए सरकार शीघ्र ही योग सेवा आयोग का गठन करे।
इसके लिए पतंजलि योग पीठ समिति और भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी योगी प्रदीप तिवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि हर बड़ी से बड़ी महामारी को योग हरा सकता है।

सरकार योग से निरोग अभियान चला रही है। देश के 7 राज्यों योग सेवा आयोग का गठन हो चुका है। मध्यप्रदेश मे शीघ्र ही योग सेवा आयोग का गठन कर योग को जन-जन तक पहुंचाने की एक अच्छी पहल होगी।
श्री तिवारी ने कह्य कि पहली कक्षा से योग अनिवार्य होने से हर युवा स्वस्थ्य रहेगा। नशा और दुर्वेसन से बचा रहेगा। युवा देश की ताकत है इसलिए उनके लिए योग अनिवार्य करते हुए योग सेवा आयोग का गठन अनिवार्य रूप से जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
क्या होता है योग सेवा आयोग
योग विषय को संघ लोक सेवा आयोग और अन्य राज्य स्तरीय आयोगों में एक विषय के रूप में मान्यता दिलाने और राज्य के अंदर योग का प्रचार-प्रसार करने के लिए देश के सभी राज्य योग सेवा आयोग का गठन कर रहे हैं.
इस काम में पतंजलि योग पीठ समिति और भारत स्वाभिमान न्यास भी मदद कर रहा है, ताकि देश की आम जनता को योग का महत्व और इसके लाभ के बारे में बताया जा सके, ताकि देश स्वस्थ्य रहे और बीमारियाँ कम हो सकें.
योग से शारीरिक, मानसिक, प्राणिक और नैतिक अर्थात् सभी प्रकार से मानव का विकास होता है, इसलिये योग को जीवन का पर्याय भी कहा जा सकता है।
Web Title : Satna News – Madhya Pradesh Government should form the Yoga Seva Commission as soon as possible – Amarpatan News.