जसो थाना क्षेत्र के गिरवारा से कंटेनर ट्रक क्रमांक MP 04 HE 1890 में गोबंश लोड़ कर उत्तर प्रदेश ले जाने की सूचना मिलने पर पन्ना जिले की सलेहा पुलिस ने बुधवार देर रात भिटारी रोड पर घेराबंदी कर ली और चेकपोस्ट पर पहुंचते ही ट्रक को रोक लिया, जिसकी तलाशी लेने पर कंटेनर में 53 बैल व बछड़े लोड पाए गए, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी थी, वहीं अन्य गोवंश भी बुरी हालत में थे।
तब इस संबंध में ट्रक चालक और उसके दो साथियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने मबेशियों को लदवाने और खरीदने वालों के नाम उगल दिए। ऐसे में तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 429, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ), मप्र गोबंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 की धारा 4, मप्र गोबंश प्रतिषेध अधिनियम की धारा 6/9, कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम की धारा 7 एवं एमव्ही एक्ट की धारा 3/181, 5/180, 66/192(1) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गुरूवार सुबह आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया तो वहीं मवेशियों को सुरक्षित गौशाला भेजा गया।

सतना में कुछ महीनों से कई बार पुलिस ने ऐसे ट्रकों को पकड़ा है, जिनमे गोवंश लोड किए गए थे. ऐसे में अब सतना पुलिस के सामने सवाल आता है की ऐसे काम कैसे रुकेंगे? क्योंकि कुछ ही केस पुलिस के सामने आ पाते हैं, बाक़ी में तो पुलिस को चकमा देकर आरोपी ऐसे कृत्य करते ही रहते हैं.
सतना पुलिस को चाहिए की बॉर्डर पर सभी चेक पोस्ट पर ट्रकों की जाँच करे, ताकि ऐसे कृत्यों को रोका जा सके क्योंकि ऐसे काम लोगों की भावनाओं से जुड़े होते हैं. जनता यह कब तक वर्दाश्त करेगी. पुलिस को चाहिए की वह ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कड़े से कड़ा ऐक्शन ले, तभी ऐसे अपराधियों की अक़्ल सही होगी.
Web Title : Satna News – The police caught the loaded truck from the bovine going towards Uttar Pradesh.