Satna News : कोटर में युवती से दुष्कर्म, सभापुर में नाबालिग़ से छेडखानी ॰ Kotar News (कोटर समाचार)

Satna News (सतना समाचार) रिपोर्ट

Kotar News (कोटर समाचार) : सतना जिले की तहसील कोटर के थाना क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिलते ही दुष्कर्म का अपराध दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तार के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम को 20 वर्षीय युवती घर पर अकेली थी, तभी लगभग 4 बजे आरोपी ईशू सोंधिया आ धमका और डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा।

इस दौरान विरोध करने पर गाली-गलौज भी किया, मनमानी करने के बाद वह भाग निकला। देर शाम जब परिवार के लोग घर लौटे तब पीडिता ने आपबीती सुनाई, मगर रात होने के कारण शिकायत दर्ज कराने तक थाने नहीं गई।

बुधवार दोपहर को पीडिता ने परिजनों के साथ कोटर थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई तो पुलिस ने धारा 376, 323 एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत एफ़आईआर दर्ज करके आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए।

Satna News - Rape of a girl in Kotar, Tampering with a minor in Sabhapur Village
Satna News – Rape of a girl in Kotar, Tampering with a minor in Sabhapur Village

सभापुर में नाबालिग़ से छेडखानी – Sabhapur News

Sabhapur News :- सभापुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में नाबालिग़ से छेडखानी की शिकायत पर पुलिस ने पास्को ऐक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ बुधवार दोफ़र को तक़रीबन 12 बजे 16 वर्षीय किशोरी अपने घर के पास कुछ काम कर रही थी, तभी आरोपी जितेंद्र डोहर आ धमका और छेडखानी करने लगा।

पीड़ित के मना करने पर आरोपी ने जमकर गाली-गलौज की। इस घटना की शिकायत नाबालिग़ ने परिजनों के साथ सभापुर थाना पहुँच कर थाना प्रभारी एसपीएस चंदेल से की, तो उन्होंने आईपीसी की धारा 354 और पास्को ऐक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

प्रातिक्रिया दे