Satna News : रक्षाबंधन के दिन सतना जेल के कैदियों से मुलाक़ात प्रतिबंधित

Satna News (सतना समाचार) : वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण इस वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर सतना जेल में बंद कैदियों से खुली मुलाकात (प्रत्यक्ष मुलाकात) को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

केन्द्रीय जेल सतना के जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में विचाराधीन, दंडित बंदियों एवं महिला बंदियों से उनके परिजनों की खुली मुलाकात रक्षाबंधन के दिन प्रतिबंधित रहेगी।

Satna News - Satna jail inmates barred from meeting relatives
Satna News – Satna jail inmates barred from meeting relatives

उन्होने बताया कि खुली मुलाकात बंद होने के कारण रक्षाबंधन के अवसर पर मानवीय आधार पर जेल में विचाराधीन बंदियों को परिजनों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कराया जायेगा।

जेल अधीक्षक ने जानकारी दी कि पात्र बंदियों से नीचे दिए गए मोबाईल नंबर पर प्रातः 8:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। महिला वार्ड के लिए भी मोबाईल नंबर जारी किया गया है।

  • Satna जेल के New block (नवीन खंड) में बंद क़ैदियों से इन नम्बर पर बात की जा सकती है : 9425812894, 9425812895, 9425812897, 9425812898, 7587551835, 7587551709
  • सतना जेल के Old Block (पुराना खंड) में बंद क़ैदियों से बात करने के लिए ये नम्बर हैं : 9425812891, 9425812892, 9425812893, 7587551007, 7587551466
  • जबकि महिला वार्ड का मोबाईल नंबर 9425812889 है।

सतना से जुड़े ताज़ा समाचार पढ़ने के लिए Times of MP के सतना समाचार फोरम ‘Satna News‘ में विज़िट करें।

Satna News Web Title : Satna jail inmates barred from meeting relatives on the day of Rakshabandhan.

प्रातिक्रिया दे