Satna News (सतना समाचार) : द्वितीय विश्व के दौरान बनाई गई सतना हवाई पट्टी में पांच करोड़ की लागत से कराए गए बीटी पुनर्निर्माण कार्य में भी घपला करने की शिकायत की जाँच रिपोर्ट लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता के पास पहुँच चुकी है।

मिली शिकायत के आधार पर टीम बनाकर जाँच की गई थी। जांच टीम के प्रभारी एआर सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि निर्धारित मापदंडों के मुताबिक हवाई पड्टी में बीटी रिन्यूबल का कार्य नहीं किया गया है।
उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि हवाई पट्टी में जमीनी स्वतः पर बीटी रिन्यूबल की मोटाई, बेसकोड, एलओसीटी और हेलीपेड बनाने में उपयोग किए गए मटेरियल में तमाम तरह की गड़बड़ी पाई गई हैं।
आपको बता दें की सतना की हवाई पट्टी के बीटी रिन्यूबल के कार्य के संबंध में विधानसभा में भी सबाल उठाया गया था।
रिपेयरिंग के नाम पर कराए गए थे 7 काम
जांच रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया कि निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग के ड्वारा नवम्बर 2019 में हवाई पट्टी मे नए सिरे से बीटी रिन्यूबल का कार्य कराए जाने के बावजूद जनवरी 2020 में तत्कालीन कार्यपालन यंत्री के द्वारा इसी स्थान में पैचवर्क के नाम पर सात अलग-अलग वर्क आर्डर जारी किया गया था।
एक ही स्थान पर कराए जाने वाले कार्य के मामले में एक ही एजेंसी द्वारा रिपेयरिंग के नाम पर वर्क आर्डर जारी किया जाना संदेह के दायरे में आता है।
इसी तरह 5 करोड़ से अधिक के कार्य बैच मिक्स प्लांट से होना चाहिए, लेकिन यहां पर ड्रम मिक्स प्लांट से कराए गए हैं।
Web Title : Satna News – Scam in the reconstruction of Satna airstrip.