Satna News (मैहर समाचार) : सतना ज़िले की तहसील मैहर के उप जेल से दो क़ैदी दीवार फाँद कर फ़रार हो गए हैं। जिनका नाम शिवम उर्फ शिब्बू रावत पिता पुन्नालाल रावत व उपेंद्र रावत है। ये दोनों क़ैदी को चोरी के इल्ज़ाम में सजा याप्ता थे।
चोरी के इल्ज़ाम में पकड़े जाने के बाद पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें मैहर की उप जेल में भेज दिया गया था। जेल से भागने का Video भी सामने आया है। मैहर पुलिस और जेल प्रशासन दोनों क़ैदियों के तलाश में लग चुका है।

12 अगस्त को रामनगर थाने की पुलिस ने दोनों कैदियों को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था उसके बाद 13 अगस्त को न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने दोनों के जुर्म को देखते हुए मैहर के उप जेल भेज दिया था जहां से ये दोनों फ़रार हो गए हैं।
आज मौक़ा मिलते ही दोनों आरोपी जेल की दीवार फाँद कर फरार हो गए। किसी जेल से कैदी का इस तरह फरार होना उस जेल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है। हालाँकि मैहर पुलिस अब नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों की तलाश करने में लगी हुई है।
सतना से कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर जाकर देर शाम तक मैहर जेल का मुआयना किया। वहीं अब इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।
Satna News Web Title : Two prisoners escaped from Maihar sub jail – Maihar News.