Amarpatan News (अमरपाटन समाचार) – चार चोरों से चाँदी के बर्तन, नगदी और जीप ज़ब्त – Satna News (सतना समाचार)

Amarpatan News (अमरपाटन समाचार) : सतना (Satna) जिले की अमरपाटन तहसील की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अमरपाटन पुलिस (Amarpatan Police) ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चांदी के गहने और बर्तन, नकदी व जीप ज़ब्त की गई है।

अमरपाटन पुलिस स्टेशन द्वारा चार चोरों के एक समूह को पकड़ा गया है। जिनके कब्जे से चोरी के जेवर, नकदी, चांदी के बर्तन और एक जीप जब्त की गई है। समान ज़ब्त करने की कार्रवाई के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया।

Amarpatan police seized silver jewelery, cash and jeeps from four thieves, Amarpatan Satna News
Amarpatan police seized silver jewelery, cash and jeeps from four thieves, Amarpatan Satna News

मिली सूचना के अनुसार अमरपाटन तहसील के इटमा खजुरी में रहने वाले अरुण कुमार तिवारी (36 वर्ष) पुत्र स्व. कामता प्रसाद तिवारी ने चोरी की एफ़आईआर दर्ज करवाई थी। इस रिपोर्ट को पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 और 457 के तहत दर्ज किया था।

इसके अलावा कई लोगों ने चोरी की रिपोर्ट अमरपाटन पुलिस के पास दर्ज करवाई थी, जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है :

नामउम्रपिता का नामनिवासी (ग्राम)
देवदत्त मिश्रा79 वर्षरामकरण मिश्राकठहा
दीपक कुमार सिंह बघेल52 वर्षनिर्भय सिंह बघेलकरही नैना
आदित्य प्रताप सिंह राठौर52 वर्षइन्द्रपाल सिंह राठौरजमुनिया

इन सभी रिपोर्ट की वजह से अमरपाटन पुलिस चोरों की तलाश में लगी थी। धर्मवीर सिंह (पुलिस अधीक्षक), सुरेन्द्र कुमार जैन (एडिशनल एसपी), हिमाली सोनी (एसडीओपी मैहर) के दिशा-निर्देशों के अनुसार मनोज सोनी (थाना प्रभारी) और साइबर सेल की टीम ने मिलकर इन चोरों का पता लगाने और इनको ट्रैक करने में सफलता पाई।

पुलिस ने संदेह के आधार पर रुझौही थाना निवासी दादू भाई गोड़ से पूछताछ की तो उसने चोरी का जुर्म क़बूल कर लिया और सभी चोर साथियों के नाम भी बताएँ, जो निम्न हैं :

बदमाशों के नाम
मुकेश गोड़
संतोष कुमार गुप्ता
हरिशंकर प्रजापति

चोरी के मुख्य आरोपी ये हैं

पुलिस ने चोरी करने के जुर्म में कई लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनकी जानकारी नीचे दी है। इसके अलावा इस चोर गिरोह का मुख्य आरोपी निवासी सेलना प्रदीप गोड़ पुत्र महिपत गोड़ अभी पुलिस की पहुँच से दूर है और कहीं छुप गया है, जिसको पुलिस खोज रही है। सभी आरोपी चोरी करने और रैकी करने के लिए संतोष की गाड़ी का इस्तेमाल करते थे।

नामउम्रपिता का नामनिवासीथाना
हरिशंकर प्रजापति52मुन्नीलाल प्रजापतिवार्ड 31 तरहटीसिटी कोतवाली जिला रीवा
संतोष कुमार गुप्ता45कन्हैयालाल गुप्ताबैकुण्ठपुरबैकुण्ठपुर जिला रीवा
मुकेश गोड़37बालक गोंड़ऐरारामपुर बाघेलान
दादू भाई गोड़ उर्फ सागर गोड़31बधाईया गोड़रुझौही लालगांवगढ़ जिला रीवा

चोरों ने खोले कई राज

धर्मवीर सिंह (पुलिस अधीक्षक) जी ने बताया की चोरों की यह मंडली बहुत हाई शातिर थी, यह चोर गिरोह रीवा जिले का है। पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने कई और चोरों के बारे में जानकारी दी है, जिनको खोजने के काम पुलिस कर रही है।

इस चोर गैंग की ख़ास बात ये है की ये लोग सेंध लगा कर चोरी करते थे, उसके बाद वही गंदगी करके भाग निकलते थे। इसके साथ ही यह लोग हमला भी करते थे। इन लोगों ने अमदरा और कोटर में कई चोरियाँ की थी, इसके अलावा चित्रकूट की एक मोबाइल दुकान में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

इस पुलिस टीम ने इस चोर गैंग को पकड़ा

चोरों के इस गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम काम कर रही थी जिनकी जानकारी ये है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनी, एएसआइ उमाशंकर पाण्डेय, आशाराम उपाध्याय, आरक्षक सुशील पाण्डेय, मिथिलेश तिवारी, नीरज पाण्डेय, धर्मेन्द्र पाठक, अनिल गौतम, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, दीपेश पटेल, आरक्षक धीरज यादव, कोटर थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने क्या-क्या सामान जब्त किया

अमरपाटन पुलिस टीम ने चोरों की इस गैंग से अभी तक कई समान ज़ब्त किया जा चुका है, जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है। साथ ही पुलिस अभी भी खोजबीन में लगी है।

चोरी का ज़ब्त सामान
चांदी की थाल
चांदी का कटोरा
चांदी की चम्मच
चांदी की पायल
चांदी की सकरी
चांदी का पत्ता चढ़ा नारियल
चांदी का लोटा
चांदी का छत्र
10 हजार रुपए नकद
MP 17 TA 2461 नंबर की जीप

Web Title : Amarpatan police seized silver jewelery, cash and jeeps from four thieves, Amarpatan Satna News.