Birsinghpur News : मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष ने बिरसिंहपुर के गैबीनाथ दर्शन के लिए पहुँचे – Satna News (सतना समाचार)

मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम बिरसिंहपुर पहुंच कर भगवान गैबीनाथ के दर्शन किए। इसके बाद वो बिरसिंहपुर में कुछ समय रुके उसके बाद चित्रकूट के लिए रवाना हो गए।

अध्यक्ष श्री गिरीश चित्रकूट में आज का रात्रि विश्राम करेंगे, उसके बाद 25 मार्च को शुबह 9 बजे सनकादिक आश्रम में दर्शन करने जाएँगे। इसके बाद उनका भ्रमण समाप्त होगा और वो दोपहर 1 बजे रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे, ताकि रीवा से भोपाल के लिए फ़्लाइट पकड़ सकें।

Madhya Pradesh Assembly Speaker Visited Gabinath Temple Birsinghpur
Madhya Pradesh Assembly Speaker Visited Gabinath Temple Birsinghpur

अध्यक्ष श्री गिरीश ने सुनी गैबीनाथ मंदिर संघ की बात : मंदिर संघ ने मंदिर विकास के लिए अटके बजट दिलाए जाने की बात कही इस बात पर श्री गिरीश ने बजट दिलाने की बात कही।

भाजपा मंडल बिरसिंहपुर ने कही अपनी बात

इसी बीच बिरसिंहपुर के भाजपा मंडल के अध्यक्ष परशुराम गुप्ता ने बिरसिंहपुर तहसील को मध्यप्रदेश का पर्यटन स्थल घोषित करने की माँग का पत्र सौंपा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने उनको आश्वासन देते हुए कहा की आने वाले कुछ समय में बिरसिंहपुर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की पहल की जाएगी। अध्यक्ष जी का स्वागत करने के लिए परशुराम गुप्ता के साथ बड़ी तादाद में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Web Title : Madhya Pradesh Assembly Speaker Visited Gabinath Temple Birsinghpur.