Maihar News (मैहर समाचार) : मैहर थाना अंतर्गत ट्रैक्टर ने मारी जाइलो को मारी ठोकर – सतना समाचार (Satna News)

मैहर थाना अंतर्गत भरौली के पास ट्रैक्टर ने जाइलो वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे काफी नुकसान हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को तकरीबन साढ़े 7 बजे जाइलो क्रमांक MH 02 BJ 5149 सतना की तरफ आ रही थी, तभी कोई वाहन सामने से आ गया, जिसको बचाने के लिए चालक ने ब्रेक लगाया।

Collision between tractor and Xylo under Maihar police station
Collision between tractor and Xylo under Maihar police station

इसी दौरान पीछे से ईंट लेकर आए ट्रैक्टर के चालक ने लापरवाही पूर्वक ठोकर मार दिया, जिससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने विवाद खत्म कराते ही ट्रैक्टर को जब्त कर थाने में खड़ा कराया और जाइलो चालक की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Web Title : Collision between tractor and Xylo under Maihar police station – Satna News.