Uchehara News (उचेहरा समाचार) – पिपरी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, Satna News (सतना समाचार)

Uchehara News (उचेहरा समाचार) : सतना जिले के उचेहरा तहसील के थाना के अंतर्गत पिपरीकला के पास रेलवे ट्रेक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिस पर एफ़आईआर दर्ज करके जांच की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक के शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने पटरी के पास लाश पडी देखकर डॉयल 100 पर सूचना दी थी, तब मौके पर थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन कोई वारिस सामने नहीं आया।

Dead body of unknown person found in Pipri, Uchehara - Satna News
Dead body of unknown person found in Pipri, Uchehara – Satna News

ऐसे में पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया। मृतक की उम्र 55 से 60 वर्ष के बीच बताई गई है, उसने सफेद और काले चेक की शर्ट, काले रंग की फ़ुल पैंट और काले रंग के ही जूते पहन रखे थे। आशंका है कि यात्रा के दौरान किसी ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हो गई।

Web Title : Dead body of unknown person found in Pipri, Uchehara – Satna News

Source : Rahul Bajaj

Times of MP – Reporter