Birsinghpur News / Satna News / सतना समाचार : सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट और भटनवारा के अग्रवाल परिवार के द्वारा बिरसिंहपुर में आज सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जाएगा।
यह आयोजन Birsinghpur के गैबीनाथ धर्मशाला में लगाया जाएगा। पुरूषोत्तम अग्रवाल ने बताया कि इस नेत्र शिविर में बिरसिंहपुर क्षेत्र (Birsinghpur Area) से लगे ग्रामीणों की निःशुल्क जांच की जाएगी।

इसके अलावा नजर के चश्मे और दवाईयां भी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। मोतियाबिंद से मरीजों के इलाज एवं लेन्स प्रत्यारोपण के लिए उन्हें सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट भेजा जाएगा, जहां पर उनका निःशुल्क इलाज होगा।
Birsinghpur News : ग़रीबों की आखों की मुफ़्त जाँच के लिए आज यानी 20 सितम्बर को बिरसिंघपर में होगा नेत्र शिविर का आयोजन Satna News
Eye Medical Camp in Birsinghpur Sep 20, 2021 – Satna News