Birsinghpur News (बिरसिंहपुर समाचार) : सतना जिले की बिरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले पडुहार गाँव के किसान और ग्रामीण आवारा पशुओं के लिए गौशाला निर्माण की माँग के लिए आज करेंगे सड़क जाम।
बिरसिंहपुर तहसील के पडुहार पंचायत के रजोखर हल्के में गौशाला निर्माण के लिए जमीन चिन्हित किए जाने का विवाद दो माह बाद भी नहीं सुलझ पाया। क्षेत्र के करीब एक दर्जन से अधिक किसान शुक्रवार से फिर धरने पर बैठ गए है। शनिवार को बैरहना मोड़ के पास बिरसिंहपुर-सेमरिया सड़क को सुबह 9 बजे जाम किए जाने का एलान किया है।

सड़क जाम किए जाने की सूचना से पुलिस-प्रशासन को पहले ही अवगत करा दिया गया है। सूत्रों की माने तो गौशाला के लिए जमीन चिन्हित करने के लिए शुक्रवार को 5 सदस्यीय टीम मौके पर पहुंची थी मगर हंगामा होने से यह टीम वापस लौट गई।
ये है मुख्य वजह
मझगवां जनपद के पहुहार पंचायत मे 38 लाख की लागत से गौशला निर्माण किया जाना सरकार की तरफ़ से स्वीकृत है। इसके लिए रजेखर हल्का में ज़मीन चिन्हित की गई मगर जमीन में विवाद होने से गौशाला का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा।
राजस्व रिकार्ड के मुतबिक रजेखर में 1958-59 के अनुसार 18 एकड़ शासकीय ज़मीन दर्ज है। मौजूदा राजस्व रिकार्ड में आराजी बंबर 154/13, 154/13/1, 154/13/2 में 11 एकड़ शासकीय ज़मीन दर्ज है।
यह जमीन को SLR टीम के द्वारा चिन्हित भी कर दी गई। इसके बावजूद ज़मीन में गौशाला निर्माण नहीं किए जाने का विरोध किया जा रहा है। 13 मार्च को चिन्हित ज़मीन में जनपद पंचायत मझगवाँ के उपयंत्री मुकेश चौहान के नेतृत्व में करीब डेढ़ एकड़ ज़मीन में ले आउट दिया गया।
21 मर्च को निर्माण के लिए सरपंच कल्ली देवी के नेतृत्व में पिलर बनाने का काम शुरू कराया गया। कुछ लोगों ने विरोध करते हुए काम बंद करा विया। इन सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सभापुर पुलिस धाना और एसडीएम को ज्ञापन भी दिया गया था।
आवारा पशुओं के कारण क्षेत्र के किसान खेती नहीं कर पा रहे। रजेखर में गौशाला निर्माण प्रस्तावित है। जमीन भी चिन्हित हो चुकी है लेकिन निर्माण कार्य में विवाद किया जा रहा है। मजबूर होकर किसान धरना-प्रदर्शन सहित सड़क जाम कर रहे हैं।
Web Title : Birsinghpur News – Farmers will block road today for construction of Gaushala in Paduhar Village, Satna News