Uchehara News (उचेहरा समाचार) – हैंडपंप ख़राब होने से बढ़ी पानी की समस्या – Satna News (सतना समाचार)

Uchehara News (उचेहरा समाचार) : उचेहरा तहसील के कई गांवों में हैंडपंप ख़राब हो चुके हैं, जिससे ग्रामीणजन पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। उक्त बयान देते हुए भाजपा के मंडल महामंत्री तरूण मिश्रा ने कहा कि पीएचई के जिम्मेदार अधिकारियों को समस्या से अबगत कराया जा चुका है, मगर आश्वासन के सिवाए कुछ नही मिला।

गर्मी बढने के साथ ही कुएँ,‌ तालाब और प्राकृतिक जल स्त्रोत सूखने लगे हैं, तो अधिकांश हैंडपंप भी पानी की जगह हवा उगल रहे हैं।

Increased water problem due to deterioration of hand pump in Uchehara, Satna
Increased water problem due to deterioration of hand pump in Uchehara, Satna

वैसे पानी की समस्या हर जगह है, विंध्यप्रदेश में हर साल मार्च का महीना ख़त्म होने से पहले ही प्राकृतिक जल स्त्रोत सूख जाते हैं फिर भी मध्यप्रदेश सरकार इस तरफ़ कभी ध्यान नही दी। अब इस इलाक़े में बिना नहर बनाए शायद ही कभी पानी की समस्या हाल होने वाली है।

Web Title : Increased water problem due to deterioration of hand pump in Uchehara Tehseel Satna District.