Satna Crime News : ITI की एक छात्रा को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में रामनगर पुलिस ने 3 युवकों के ख़िलाफ़ IPC की धारा 304 और 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

आरोपियों में से एक पुलिस के राडार पर आ चुका है। घटना की ख़बर पर रामनगर तहसील पहुँचे एडिशनल एसपी सुरेंद्र जैन जी ने बताया की वार्ड नंबर – 8 में रहने वाले रामचंद्र तिवारी की 23 वर्षीय बेटी ITI में पढ़ाई करती थी। शुक्रवार को सुबह 7 बजे उसका शव उसके कमरे में पंखे से झूलता हुआ मिला।
आधी रात को फीस माँगने घर गए थे आरोपी
मृतका के पिता के हवाले से पुलिस ने बताया कि बम्हनाड़ी निवासी आरोपी अरविंद शर्मा, सोनाडी निवासी अतुल शर्मा और एक अन्य आरोपी जितेंद्र बीती रात साढ़े 12 बजे के क़रीब 4 पहिया गाड़ी से छात्रा के घर गए थे।
आवाज़ देने पर जब छात्रा के पिता बाहर निकले तो आरोपियों ने कहा की वो लोग उनकी बेटी की आईटीआई की बक़ाया फीस लेने आए हैं। मृतका के पिता ने उनसे कहा कि एक तो कोई फ़ेस बाक़ी नही है और अगर बाक़ी होती भी तो आधी रात में घर आकर फीस माँगना ठीक नही है।
आरोप है कि आरोपियों ने छात्रा के पिता से जब बदसलूकी की तो परिवार के अन्य लोग भी आ गए। मामले की सूचना पुलिस को 100 नम्बर पर दी गई। पुलिस को कॉल करते ही सभी आरोपी अपनी कार से भाग गए।
चचेरे भाई को भी धमकाया
आरोपी भाग तो गए लेकिन इन्ही में से एक ने कॉल करके छात्रा के चचेरे भाई गोलू को पुलिस बुलाने पर धमकाया और गाली-गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी।
उधर मौक़े पर पहुँची पुलिस की सलाह पर सुबह 7 बजे छात्रा के पिता रामचंद्र तिवारी और मामा अनिल गर्ग पिता गोविंद गर्ग निवासी कैलवारा फाटक के पास कटनी, आरोपियों के ख़िलाफ़ अपराध दर्ज कराने के लिए रामनगर थाने पहुचें।
इसी बीच उन्हें ख़बर मिली की छात्रा ने अपने कमरे में फाँसी लगा ली है। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुँचें लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
FIR दर्ज होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए राज़ी हुए परिजन
उक्त घटना होने तक पुलिस ने FIR दर्ज नही की थी। इससे नाराज़ परिजन मृतका का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था। जब पुलिस ने FIR दर्ज करके जाँच शुरू कर दी तब जाकर परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार किया।
Web Title : RamNagar News – ITI student commits suicide, FIR lodged against the accused – Satna Crime News, Satna Crime Hindi News, Satna News.