Kotar News Satna (कोटर समाचार सतना) : सतना जिले की कोटर तहसील के अंतर्गत आने वाले कोटर थाने की पुलिस ने 18 पेटी शराब से लोड़ ट्रेवलर वाहन को पकडने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कोटर थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल को शनिवार देर रात मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन क्रमांक MP 36 T 0628 (जिसमें मर्सडीज लिखा है) बिरसिंहपुर की तरफ से शराब की बडी खेप लेकर आ रहा है, लिहाजा बिरसिंहपुर तिराहे पर ही नाकाबंदी कर वाहन को रोक दिया गया।
इस वाहन में आरोपी कुलदीप पाठक पुत्र स्व. राजेन्द्र पाठक (39 वर्ष), प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र सत्यनारायण मिश्रा (27 वर्ष) और रामबहोरी मल्लाह पुत्र कमला मल्लाह (32 वर्ष) निवासी जैतवारा सवार थे।
पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, जिसमें 8 कार्टून के अंदर 808 पाव मसाला व प्लेन शराब लोड़ मिली, जिसकी कीमत 44 हजार रुपए थी। आरोपियों के पास शराब परिवहन के कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत FIR दर्ज की गई।
पुलिस ने मदिरा के साथ 20 लाख का वाहन भी जब्त किया है। आरोपियों को रविवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में एएसआई राजमणि पटेल, बाबूलाल रावत, मो. इृदरीश खान, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह, आरक्षक अनिल पांडेय, राजकुमार गिरि, दिलीप यादव और वीरेन्द्र शुक्ल शामिल थे।
Web Title : Kotar police arrested 3 with 44 thousand liquor – Kotar Satna News, Times of MP.