Maihar News (मैहर समाचार) : छत्रपति शिवाजी महाराज की निकली शोभायात्रा – Satna News / सतना समाचार

Maihar News (मैहर समाचार) : सतना जिले की तहसील मैहर (Maihar) में शिवाजी यूथ मंच के तत्वाधान में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के पावन अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

इस शोभायात्रा में शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ शहर के युवा भी शामिल हुए थे। शोभायात्रा का शुभारंभ मैहर शारदा नगर रोड तहसील कार्यालय के सामने प्रातः 11 बजे हुआ।

Maihar News Shivaji Maharaj Shobhayatra 19 feb 2021 - Maihar News Satna
Maihar News Shivaji Maharaj Shobhayatra 19 feb 2021 – Maihar News Satna

सभी लोग एकत्रित होकर घोड़े, ढोल ताशे और बग्गी के साजसज्जा के साथ महाराज शिवाजी की सवारी निकाली गई और इस शोभायात्रा में युवा वर्ग के लोग शामिल हुए।

शोभायात्रा तहसील कार्यालय से होते हुए स्टेट बैंक चौक, अलाउद्दीन चौक, घंटाघर चौक, कटरा बाजार होते हुए तहसील कार्यालय पर ही इस शोभायात्रा का समापन किया गया।

इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी रामकृपाल पटेल, जनपद पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष नागेंद्र सिंह लल्लू पटेल,जनपद सदस्य चंद्र प्रकाश, छोटू पटेल, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष रश्मि सिंह, एडवोकेट किरण सिंह, समाजसेवी संतोष सोनी, विक्की पटेल, राजा पटेल, मनीष पटेल, रामानंद पटेल, बबलू सोनवारी, मोती पटेल, राजेश पटेल खैरा, आशीष पटेल सत्येंद्र पटेल, वाले सिंह, विक्की सिंह, सोनू पटेल आदि मौजूद रहे।

इस अवसर पर नागेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने वर्ष 1674 में उन्होंने पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींब रखी थी। उन्होंने कई सालों तक मुगलों से संघर्ष किया था और उन्हें धूल चटाई थी।

छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को मराठा परिवार में हुआ था। उनके जन्मदिवस के अवसर पर ही हर साल 19 फरवरी को भारत में छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती मनाई जाती है।