Maihar News : खेरवासनी टोल में पकड़ा गया गायों की तस्करी करने वाला ट्रक – Satna News (सतना समाचार)

Maihar News (मैहर समाचार) : सतना जिले के मैहर तहसील में गौ-तस्करी को लेकर VHP (विश्व हिंदू परिषद) के नेता बीते कई दिनों से मैहर पुलिस के सामने आवाज़ उठा रहे थे। कुछ दिनों पहले ही VHP (विश्व हिंदू परिषद) के नेताओं ने मैहर के एसडीओपी को गौ तस्करी और टोल प्रबंधन की मिलीभगत का इल्ज़ाम लगते हुए एक ज्ञापन सौंपा था।

Maihar News Smuggling of cows at Kherwasani toll by Truck - Satna News
Maihar News Smuggling of cows at Kherwasani toll by Truck – Satna News

इस बीच ख़बर मिली की बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने खेरवासनी टोल प्लाज़ा में नज़र रख रहे थे और उनको बुधवार को इस मार्ग से गौ तस्करी की सूचना मिली। इसी सूचना के आधार पर जब एक ट्रक को चेक किया गया तो उसमें गायें लदी हुई थी।

बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने खेरवासनी टोल प्लाज़ा में उस कंटेनर ट्रक को पकड़ लिया। इसके बाद अमदरा थाना पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित पुलिस फ़ोर्स पहुंचकर उस ट्रक को जब्त कर लिया। इस ट्रक के कंटेनर में गोवंश भरे हुए थे।

बताया गया कि खेरवासानी टोल प्लाजा में सुबह के क़रीब 7 बजे मैहर तहसील की तरफ से आ रहे ट्रक जिसका नंबर (MP 04, HE 9605) था को वहां के ग्रामीणों द्वारा शक होने पर रोक लिया था। इसके बाद लोगों ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों पर दबाव बनाकर ट्रक खुलवाया तो हैरान हो गए, इसके कंटेनर में गायें थी। मौक़ा मिलते ही ड्राइवर ट्रक से उतरकर भाग निकला।

इस ट्रक के कंटेनर के अंदर 82 गायें भरी गई थी, जिसमें से 80 जीवित थी और 2 मृत थे। इसके बाद उस ट्रक को पुलिस ज़ब्त करके अमदरा थाना ले गई। अमदरा थाना पुलिस ने इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए तुरंत एफ़आरआई दर्ज करके अपनी जांच शुरू कर चुकी है और ट्रक मालिक व इसके ड्राइवर का पता लगाया जा रहा है।

Web Title : Smuggling of cows at Kherwasani toll by Truck.