Majhgawan News (मझगवां समाचार) – विंध्य प्रदेश की स्थापना के लिए हर संघर्ष को तैयार : समाजसेवी ज्ञानेन्द्र – Satna News (सतना समाचार)

Majhgawan News (मझगवां समाचार) : सतना जिले की तहसील मझगवां के ग्राम पंचायत पिंडरा के समाजसेवी ज्ञानेन्द्र कुमार ज्ञानू ने कहा कि लंबे अरसे से विंध्य प्रदेश की मांग हो रही है।

विंध्य के महान समाजवादी विचार धारा से जुड़े स्व. जमुना प्रसाद शास्त्री का सपना और उनके सहयोगी स्व. रामानंद सिंह की मुहिम को लेकर हमेशा संघर्ष करते आ रहे विधायक नारायण त्रिपाठी विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर काम कर रहे हैं।

Majhgawan News - Vindya Pradesh ki Fir Uthi Maag, Satna News
Majhgawan News – Vindya Pradesh ki Fir Uthi Maag, Satna News

श्री ज्ञानू ने कहा कि जब तक विंध्य प्रदेश की मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक समूचे चित्रकूट
क्षेत्र के गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।

विंध्य प्रदेश बन जाने से यहां की जनता को राजधानी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और विकास तेजी से होगा। ग्रामीण अंचलों में ज्ञानेन्द्र कुमार द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

मुहिम को गति देने के लिए उनके साथ प्रेमलाल कोल, हीरालाल मवासी, विनोद वर्मा, संजय वर्मा,
छोटू वर्मा, विश्राम कोल, बैजू कोल, अश्वनी पाण्डेय, किशनाहू मवासी, अरूण बहेलिया, दुलीचंद पटवा आदि लोग उपस्थित रहे।

Majhgawan NewsVindya Pradesh ki Fir Uthi Maag, Satna News