Nagod News (नागौद समाचार) – नागौद पुलिस ने 60 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार – सतना समाचार (Satna News)

Nagod News (नागौद समाचार) : सतना जिले की नागौद तहसील पुलिस ने 60 लीटर हाथ भट्ठी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टीआई आरपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम के साथ पिपरोखर गांव में दबिश देकर तलाशी ली गई, तो मौके से लखन कोल पुत्र दयाराम कोल 20 वर्ष के कब्जे से प्लास्टिक के गैलन में भरी 60 लीटर हाथ भट्ठी मदिरा बरामद हो गई।

Nagod police arrested one with 60 litre hand furnace Mahua liquor, Nagod - Satna News
Nagod police arrested one with 60 litre hand furnace Mahua liquor, Nagod – Satna News

जिसकी कीमत 7 हजार रुपए थी, तब आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2)का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके अलावा गांव में सर्चिंग करते हुए कई क्विंटल महुआ लाहन नष्ट कराया गया। इस कार्रवाई में पुलिस के साथ आबकारी अमला भी शामिल रहा।

गौरतलब है कि चित्रकूट में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत के बाद पुलिस और आबकारी टीम हरकत में आ गई थी, और जिले के अलग-अलग इलाकों में सर्चिग करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त करने के साथ ही महुआ लाहन, सैकड़ों भट्ठियां नष्ट कराई। यह अभियान निरंतर चल रहा है।

Web Title : Nagod police arrested one with 60 litre hand furnace Mahua liquor, Nagod – Satna News.