Nagod News (नागौद समाचार) : सिलाई सेंटर में चोरी करने के लिए घुसे 2 बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा – Satna News (सतना समाचार)

Satna News (सतना समाचार) रिपोर्ट

Nagod News (नागौद समाचार) :- सतना जिले के नागौद तहसील के थाना अंतर्गत पोंड़ी में सिलाई सेंटर का ताला तोड़कर चोरी की कोशिश कर रहे 2 बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

इसके अलावा 3 चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने बताया कि गुरूवार रात को तकरीबन साढ़े 12 बजे शासकीय माध्यमिक स्कूल के परिसर में संचालित सिलाई सेंटर के गेट पर लगा ताला तोड़े जाने की आवाज सुनकर राजकिशोर पुत्र लाला प्रसाद कुशवाहा की नींद खुल गई।

Nagod Satna News - Villagers caught 2 miscreants
Nagod Satna News – Villagers caught 2 miscreants

तब उसने फोन कर रामानंद कुशवाहा और रमेश कुशवाहा को भी बुला लिया। उनके पहुंचने पर टार्च की रोशनी देखते ही बदमाश भागने लगे, तब ग्रामीणों ने खदेड़कर एक युवक को पकड़ लिया, जिसकी पहचान सचिन चौधरी निवासी उचेहरा के रूप में की गई, वहीं बाक़ियों की तलाश के बाद उसका साथी पंकज चौधरी भी गिरफ्त में आ गया।

चाँकी पुलिस के हवाले किए गए आरोपी

गांव वालों ने रात में ही चौकी प्रभारी अभिलाषा नायक को सूचित करते हुए आरोपियों को उनकी टीम के हवाले कर दिया। पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में अपने साथी के नाम भी उगल दिए, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 457 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इसके साथ ही अन्य वारदातों में लिप्त होने की आशंका को देखते हुए उचेहरा थाने से संपर्क कर आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है, साथ ही पकड़े गए दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ भी की जा रही है।

इसे कहते हैं खाया-पिया कुछ नही, गिलास तोड़ा 12 आना। गए थे चोरी करने और पहुँच गए हवालात। ग्रामीणों ने सराहनीय काम किया है, क्योंकि आज कल हर तरफ़ जहाँ माब लिचिंग की घटनाएँ हो रही हैं, तो ये लोग पुलिस को सही समय पर सूचना दिए। ऐसे ही हम सब को क़ानून अपने हाथ में ना लेकर पुलिस को समय पर सूचना देनी चाहिए।

Web Title : Nagod Satna NewsVillagers caught 2 miscreants who entered the sewing center for stealing in Nagod Tehseel Satna.