Kothi News (कोठी समाचार) : कोठी के लोगों ने सांसद को समस्याओं का ज्ञापन सौंपा – सतना समाचार (Satna News)

तहसील कार्यालय की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन स्थानीय लोगों ने सांसद को सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि दो वर्ष से कोठी तहसील कार्यालय बना है लेकिन आज तक कोई सुनिश्चित स्थान कार्यालय को नहीं दिया गया।

The people of Kothi submitted a memorandum of problems to the MP - Kothi, Satna News
The people of Kothi submitted a memorandum of problems to the MP – Kothi, Satna News

बालक छात्रावास में संलग्न है कोठी तहसील। जहां बरसात के मौसम में जलभराव हो जाता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने पड़ी शासकीय भूमि में तहसील कार्यालय को स्थानांतरण करने की मांग की गई है।

दूरदराज़ से आने वाले लोगों को बस स्टैण्ड से तीन किलोमीटर पैदल तहसील तक जाना पड़ता है। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से बृजेश कुमार पाठक, सजिता पाठक, दीपक सिंह, राजेश कुमार बुनकर, भइयालाल शामिल थे।


Web Title : The people of Kothi submitted a memorandum of problems to the MP – Kothi, Satna News.