रघुराजनगर के मशनहा में राशन नहीं मिलने की शिकायत – Raghuraj Nagar News, Satna (सतना समाचार)

Raghuraj Nagar News, Satna (सतना समाचार) : सतना जिले की रघुराजनगर तहसील के मशनहा में राशन वितरण नहीं किए जाने की जांच तहसीलदार वीके मिश्रा के द्वारा की गई थी। राशन नहीं वितरण करने की सूचना जिला प्रशासन के पास पहुंची थी। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मशनहा राशन दुकान में खाद्यान्न का वितरण नहीं किया जा रहा।

मार्च माह का राशन जो पहले मिल जाना चाहिए उसे मार्च के अंतिम दिनों में दिया जा रहा है। इस संबंध में एसडीएम दिव्यांक सिंह के निर्देश पर रघुराजनगर तहसीलदार वीके मिश्रा जांच के लिए मशनहा राशन दुकान गए थे।

Raghuraj Nagar News - Complained of not getting ration in Mashanha, Satna News
Raghuraj Nagar News – Complained of not getting ration in Mashanha, Satna News

जहां पर ग्रामीणों से बात भी की। ग्रामीणों ने बताया की हर महीने का जो राशन आता है उसे कोटेदार माह के अंतिम दिनों में देता है, लेकिन फिर भी सभी लोगों को राशन नही मिल पता।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदार राशन को मार्केट रेट में बेच देता है, जिससे सभी लोगों को राशन नही मिल पता। उसके बाद दुकानदार कह देता है की राशन ख़त्म हो चुका है। जांच एसडीएम दिव्यांक सिंह को सौंपेगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अब आगे देखना है की क्या कार्यवाही की जाती है। क्योंकि ऐसे मामलों में अभी तक तो वॉर्निंग देकर छोड़ दिया जाता है। इस मामले में भी शायद यही होने वाला है।

Web Title – Raghuraj Nagar News – Complained of not getting ration in Mashanha, Satna News – Times of MP.