Raghuraj Nagar News (रघुराज नगर समाचार) – देवीपुर नकटी गाँव में शॉर्ट सर्किट से 15 एकड़ के खेतों की गेहूँ की फ़सल जल कर ख़ाक – Satna News (सतना समाचार)

Raghuraj Nagar News (रघुराज नगर समाचार) : सतना जिले के रघुराज नगर तहसील के अंतर्गत आने वाले देवीपुर (नकटी) गाँव में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे शार्ट सर्किट से भड़की आग ने देखते ही 5 एकड़ खेत में कटने को तैयार खड़ी गेहूं की फसल खाक कर दी। आग बुझाने के लिए जब तक 5 दमकल मौके पर पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी।

Raghuraj Nagar News - In Devipur Nakti village fields was burnt by a short circuit
Raghuraj Nagar News – In Devipur Nakti village fields was burnt by a short circuit

प्रत्वक्षदर्शियों ने बताया कि आग इस कदर विकराल थी कि बचाव के लिए पूरा गांव टूट पड़ा। आननफानन में कल्टीबेटर से खेत की जुताई कर आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन लपटें दरख्तों को भी झुलसा गई। जिस वक्‍त आग भड़की गांव में पश्चिम से उत्तर की तरफ 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हबाएं चल रही थीं।

दूसरी तरफ़, दोपहर 4 बजे कुडिय़ा गांव में विनोद गौतम के 4 एकड़ खेत में भी आग लग गई। पूरी फसल भस्म हो गई।

तबाह हो गए 5 कृषक परिवार

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि अबकि गेहूं की अच्छी फसल थी। गांव के किसान रुणबहादुर सिंह की 1 एकड़, राजेन्द्र सिंह की 4 एकड़, ब्रम्हा सिंह की 3 एकड़ और एक अन्य किसान देवेन्द्र सिंह की 2 एकड़ में खादी गेहूँ की फसल जल कर ख़ाक हो गई।

आग की लपटों के बीच खेत में पहुंचे एक किसान देवेन्द्र सिंह को तो इस कदर सदमा लगा कि वह मौके पर हो बेहोश हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

आगजनी की ख़बर पर हाटी सर्किल के नायब तहसीलदार हिमांशु भलाबी, सिविल लाइन टीआई एसएम उपाध्याय, हाटी के पटवारी बृजेश निगम और बराकला के हल्का पटवारी शिव प्रसाद पटेल ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा कराया।

Web Title : Raghuraj Nagar News – In Devipur Nakti village, wheat crop of 15 acres of fields was burnt by a short circuit – Satna News.