कपड़ा दुकान में चोरी, नगदी और कपड़े ले उड़े चोर – Satna News (सतना समाचार)

Satna News (सतना समाचार) – शहर में सक्रिय चोर गिरोह ने कपड़ा दुकान को निशाना बनाते हुए नगदी व हजारों रुपए के कपड़े पार कर दिए। सोमवार की सुबह जानकारी लगने पर दुकान संचालक के द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नितेश बाधवानी पिता सुरेश बाधवानी निवासी सांई मंदिर के पास सिंधी कैम्प थाना कोलगवां की सिटी कोतवाली अन्तर्गत मुकेश मार्केट में आशीर्वाद कलेक्शन के नाम से दुकान है।

Robbery in a cloth shop, thieves looted cash and clothes - Satna News
Robbery in a cloth shop, thieves looted cash and clothes – Satna News

शनिवार की रात दुकान बंद करने के पश्चात नितेश घर चला गया। रविवार को दुकान बंद रहती है लिहाजा वह आया नहीं। सोमवार को नितेश दुकान खोलने आया, तो दुकान के शटर में लगे दो ताले आसानी से खुल गए और तीसरे तीसरा लॉक खोलने में काफ़ी दिक्कत आई। देखने में ऐसा लग रहा था, जैसे तालों को हथौड़े से पीटा गया हो।

काफ़ी कोशिशों के बाद तीसरा लॉक खुला तो नितेश दुकान के अंदर गया, उसने देखा कि अंदर सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद दुकान संचालक के द्वारा पुलिस को सूचना दिए जाने पर टीआई सिटी कोतवाली अर्चना द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौक़े पर जाँच करने पहुँची।

बताया गया कि चोरों ने दुकान के काउंटर में रखे 9 हज़ार रुपए और दुकान से तक़रीबन 25 हज़ार के कपड़े पार कर दिए हैं। सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है। लिहाजा दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

शुरुआती जांच के बाद संदेह प्रतीत हो रहा है, कि चोरी की घटना में कोई जानकार शामिल हैं। फिलहाल प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

Web Title :- Robbery in a cloth shop, thieves looted cash and clothes – Satna News.