Satna News : सतना में 20 जनवरी को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत रोज़गार मेला का आयोजन किया जाएगा

Satna News : मध्यप्रदेश राज्य के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार सृजन विभाग ( Technical Education, Skill Development and Employment Department) के सहयोग से सतना जिला प्रशासन 20 जनवरी को सतना मुख्यालय के टाउन हॉल में एक बड़े रोज़गार मेले के आयोजन की अपनी तैयरी पूरी कर ली है।

सतना ज़िला के कलेक्टर अजय कटेसरिया ने रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागीय प्रमुख अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

Satna Employment Fair News 20 January 2021
Satna Employment Fair News 20 January 2021

Satna News : Employment Fair (रोज़गार मेला)

रोज़गार मेला के आयोजन के लिए किसे क्या ज़िम्मेदारी मिली है? : Satna News – Satna Employment Fair : 20 जनवरी 2021 को सतना ज़िला मुख्यालय में आयोजित होने वाले रोज़गार मेले के आयोजन को लेकर ज़िला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने सभी अधिकारियों और विभागों को उनके काम का बँटवारा कर दिया है। आइए जानते हैं किसे क्या ज़िम्मेदारी मिली है :

  1. नगर निगम सतना के आयुक्त (Commissioner of Municipal Corporation Satna) को जिले के टाउन हाल में लाइट, पेयजल, प्रसाधन, अग्निशामक वाहन की उपलब्धता की ज़िम्मेदारी दी गई है।
  2. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को रोजगार मेला स्थल पर कानून एवं व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  3. जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक को रोज़गार मेला में आने वाले सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को आमंत्रण पत्र वितरण, मंच व्यवस्था करने की ज़िम्मेदारी दी गई है।
  4. सतना के डीआईओ एनआईसी को रोज़गार मेला कार्यक्रम स्थल पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के संबोधन के प्रसारण की व्यवस्था की ज़िम्मेदारी दी गई है।
  5. कार्यक्रम स्थल पर मंच बैठक व्यवस्था की ज़िम्मेदारी जिला रोजगार अधिकारी को दी गई है।
  6. जिला महिला बाल विकास अधिकारी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा सतना के रोज़गार मेले के प्रचार की ज़िम्मेदारी दी गई है। साथ ही बालिकाओं के लिए रोज़गार मेला में व्यवस्था करने की ज़िम्मेदारी भी इन्ही की है।
  7. एनआरएलएम प्रबंधक को रोज़गार मेला में पंजीयन की व्यवस्था के साथ प्रचार की ज़िम्मेदारी दी गई है।
  8. सतना के रोज़गार मेले का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।
  9. राज्य स्तर और स्थानीय स्तर कंपनियों से संपर्क कर आमंत्रण एवं स्थानीय स्तर पर सत्कार करने की व्यवस्था की ज़िम्मेदारी भी जिला रोजगार अधिकारी को दी गई है।
  10. एम्बुलेंस की व्यवस्था, आकस्मिक चिकित्सा, डॉक्टर, सेनेटाईजर एवं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था का काम ज़िला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिया गया है।

Satna Employment Fair (सतना रोज़गार मेला) में शामिल कैसे हो सकते हैं?

सतना के रोज़गार मेला में कोई भी युवक या युवती जो 5वीं से स्नातक की पढ़ाई की हो साथ ही ऐसे लोग जिन्होंने डिप्लोमा एवं आईटीआई के किसी भी ट्रेड में उत्तीर्ण हुए हो। जिनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो शामिल हो सकते हैं। उनको कंपनियाँ रोज़गार देंगी।

  1. रोजगार मेले में शामिल होने एक लिए युवक और युवतिओं को निम्न दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी :
  2. मूल अंकसूची और उसकी फ़ोटोकापी
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड
  5. रोजगार कार्यालय का पंजीयन (यदि है तो)
  6. नवीनतम 6 पासपोर्ट साइज की फोटो

ध्यान रखें की सतना के रोज़गार मेला में शामिल होने के लिए सभी को कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना ज़रूरी होगा।

सतना रोज़गार मेला में कौन सी कंपनियाँ आएँगी : Satna News

सतना में 20 जनवरी को आयोजित होने वाले इस रोज़गार मेला में देश की कई कंपनियाँ हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख कंपनियों के नाम नीचे दिए गए हैं :

  1. नवशक्ति प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर,
  2. भारतीय जीवन बीमा निगम सतना,
  3. आइसर मोटर्स पीथमपुर,
  4. एयु इस्माल माइक्रोफायनेंस सतना,
  5. वेल्सपन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गुजरात,
  6. सिग्नेट इंडस्ट्रीज पीथमपुर धार,
  7. एंड्राइड इण्डस्ट्रीज इंदौर,
  8. क्रोमवेल इंजीनियरिंग लिमिटेड भोपाल,
  9. पॉथ वे कंसलटिंग सर्विसेस दिल्ली,
  10. बायो केयर सतना,
  11. इंडो फार्मा सतना,
  12. कैलिबर हंट सतना,
  13. जे.वाई प्लेसमेंट सतना।

MP State Skill Development & Employment Generation Board

यहाँ जानिए राज्य कौशल विकास और रोजगार सृजन बोर्ड (MPSSDM) क्या है?

मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास और रोजगार सृजन बोर्ड। समाज की दृष्टि (MPSSDM) बड़े पैमाने पर युवाओं को विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक ट्रेडों में बाजार उन्मुख गुणवत्ता प्रशिक्षण प्रदान करके राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान करता है।