Satna News : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह आज मैहर विज़िट पर हैं – Maihar News

Satna Maihar News : मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह आज सतना आए हैं। सतना में विज़िट करने के बाद वो अभी मैहर विज़िट पर गए हैं। मैहर विज़िट में उनका कार्यक्रम शारदा शक्ति पीठ के पूर्व प्रधान पुजारी देवी प्रसाद जी से मिलने का है।

मंत्री प्रद्युम्न सिंह पूर्व प्रधान पुजारी देवी प्रसाद जी से मिलने उनके निवास जाने वाले हैं। कहा जाता है वो पुजारी जी से मिल कर उनका हाल-चाल जानेंगे और उसके बाद शायद माता शारदा के मदिर दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। लेकिन अभी मंदिर की यात्रा का प्लान सामने नही आया है।

Latest Update : Satna News (मैहर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह पुजारी जी के घर पहुँच चुके हैं)

सतना:- प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह मैहर में शारदा शक्ति पीठ के पूर्व प्रधान पुजारी देवी प्रसाद जी से मिलने उनके निवास पहुंच चुकें हैं। नीचे Latest सतना (मैहर न्यूज़) की फ़ोटो दी गई है जिसमें आप देख सकते हैं कि मंत्री जी पुजारी जी से हाल-चाल जानने की कोशिश कर रहे हैं और उनका आशीर्वाद लेने के लिए बैठे हैं।

Satna News - State Energy Minister Arjun Singh is at Maihar today
Satna News – State Energy Minister Arjun Singh is at Maihar today

Web Title : Satna News – Madhya Pradesh State Energy Minister Praddumna Singh is at Maihar today : Maihar News.